मुजफ्फरनगर भाजपा जिला कार्यालय गांधी पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ कार्यक्रम “नमामि रामः “किया गया आयोजित
मुजफ्फरनगर भाजपा जिला कार्यालय गांधी पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ कार्यक्रम "नमामि रामः "किया गया आयोजित

भाजपा जिला कार्यालय गांधी नगर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम “नमामि रामः ” नाम से आयोजित किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पश्चिम क्षेत्र की सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती नीता गुप्ता ने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि वे कविताओं , नाटकों , चित्रकला प्रदर्शनी , एवं धार्मिक कार्यों के माध्यम से राष्ट्रवाद की भावना का शंखनाद करे और भगवान राम के चरित्र और आदर्शों को जन जन तक पहुंचाए । जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल और जिला अध्यक्ष श्री विजय शुक्ला जी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव की दृष्टि से इस प्रकोष्ठ के द्वारा भाजपा की नीतियों और उपलब्धियों को घर घर और जन जन तक पहुंचाने का कर करें । कार्यक्रम में बाल कलाकार हर्ष आहूजा द्वारा भगवान राम पर सुंदर चौपाइयां सुनाई गई । प्रसिद्ध गायक सत्यपाल सिंगर और कवि जिंतेंद्र पांडे व पंकज शर्मा ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी । सांस्कृतिक प्रकोष्ठ मुज़फ्फरनगर के जिला संयोजक रामकुमार शर्मा और उनके दोनो जिला सह संयोजकों पंकज शर्मा और हिमांशु गोयल ने अथितियों को श्री राम दरबार प्रतिमाएं भेंट कर सम्मान किया । जिला संयोजक रामकुमार शर्मा ने क्षेत्रीय संयोजिका के साथ सभी मंडल संयोजकों को पटक पहनाकर उनका सम्मान किया, । अन्य गणमान्य लोगों में श्रीमती उमा चतुर्वेदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,अभियान मेरठ महानगर , क्षेत्रीय सह संयोजक ब्रह्मदत्त , जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र पाल ,सभी मंडल संयोजक , सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े सत्यपाल सिंगर , मंडल अध्यक्ष डॉ वीरपाल सहरावत , ब्रजवीर सिंह मनोज कुमार , सभासद विक्रम सिंह, रविन्द्र ककरौली ,संजय कोरी तुषार सालार आदि सहभागी रहे ।