नेशनल इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस सील, 92 लाख की बकायेदारी पर हुई कार्रवाई
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस सील, 92 लाख की बकायेदारी पर हुई कार्रवाई

सदर तहसील की टीम ने नेशनल इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस सील कर दिया। बताया गया है कि कंपनी पर वाहन दुर्घटना के कई मामलों में 92 लाख की बकायेदारी है। ये रकम नहीं चुकाने पर कार्रवाई की गई है।
आगरा में 92 लाख रुपये की बकायेदार नेशनल इंश्योरेंस कंपनी पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। कई नोटिस एवं खाता कुर्क करने के बाद भी बीमा कंपनी ने धनराशि का भुगतान नहीं किया। करीब दो साल से लंबित ये वसूली लंबित थी, जिसके बाद शुक्रवार को सदर तहसील की टीम ने कार्रवाई की।
सदर तहसील की टीम ने 12 मामलों में 92 लाख रुपये की बकायेदारी न चुकाने पर शुक्रवार को नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के हरीपर्वत स्थित कार्यालय को सील कर दिया। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी पर आगरा-फिरोजाबाद के मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल (एमएसीटी) के मामलों में बकायेदारी थी। कई बार नोटिस के बाद यह कार्रवाई की गई।
तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेयी के नेतृत्व में तहसील की टीम ने शुक्रवार शाम चार बजे दिल्ली गेट, हरीपर्वत स्थित नेशनल इश्योरेंस कंपनी के मुख्य गेट को सील कर नोटिस लगा दिया। तहसीलदार रजनीश वाजपेयी ने बताया कि कंपनी ने वाहन दुर्घटना के कई मामलों में एमएसीटी को जुर्माना अदा नहीं किया था। राजस्व विभाग ने कंपनी को नोटिस जारी किया। मगर, कंपनी की ओर से बकाये की लगभग 92 लाख रुपये की धनराशि जमा नहीं की गई। इस पर उनका कार्यालय सील कर दिया।