केबल टीवी ऑपरेटर एसोसिएशन जनपद मुजफ्फरनगर ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
केबल टीवी ऑपरेटर एसोसिएशन जनपद मुजफ्फरनगर ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जनपद मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी कार्यालय पर केबल टीवी ऑपरेटर एसोसिएशन जनपद मुजफ्फरनगर एक केबल ऑपरेटरों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने एक विज्ञप्ति के द्वारा सार्वजनिक नोटिस सूचना जारी करते हुए बताया कि केबल टीवी ऑपरेटर अपने केबल के तारों को कॉल पर बांधने के लिए विभाग की अनुमति दिखलाएं अन्यथा अपने केवल के तारों को दिनांक 7 जून 2022 तक खोल से स्वयं उतार लें उसके बाद बिना किसी सूचना के विभाग द्वारा केवल के तारों को पोल से हटा दिया जाएगा जनपद के 95% केबल टीवी ऑपरेटर की एकमात्र आय का साधन केवल टीवी उद्योगी है जिसे ऑपरेटर्स विगत 25 वर्षों से संचालित करते आ रहे हैं तथा जब से गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू हुआ तभी से केबल टीवी ऑपरेटर्स जीएसटी मैं रजिस्टर्ड हैं एवं नियमित रिटर्न फाइल करते आ रहे हैं कितने समय से विद्युत विभाग ने केवल के तारों को कॉल पर बांधने की स्वीकृति के संबंध में कभी भी अवगत नहीं कराया है जिस समय केंद्र सरकार ने केबल टीवी उद्योग के डिजिटलाइजेशन का कार्य किया था उसी समय केंद्र सरकार के टेलीकॉम रेगुलेटरी आकृति ऑफ इंडिया ने कंपनी टैटू कमीशन बेस पैक केबल टीवी डिजिटलाइजेशन 2017 में तैयार किया था उपरोक्त कंपनी टैटू कमीशन बेस पैक में पोल का किराया लगभग ₹3 प्रति कनेक्शन प्रतिमा तय किया गया था उपरोक्त पैक को उपभोक्ताओं को लेना अनिवार्य होता है साथ ही केंद्र सरकार ने एक राइट टू वे एक्ट लागू किया था हम मांग करते हैं कि यह ₹3 प्रति कनेक्शन प्रतिमा गिरा देने की स्वीकृति प्रदान की जाए