पुरकाजी नगर पंचायत ने पुरानी इंटरलॉकिंग ईंटो से डंपिंग ग्राउंड की 29000 फुट दीवार करके 20 लाख रुपये बचाये
पुरकाजी नगर पंचायत ने पुरानी इंटरलॉकिंग ईंटो से डंपिंग ग्राउंड की 29000 फुट दीवार करके 20 लाख रुपये बचाये


पुरकाजी धमात रोड पर पुरकाजी नगर पंचायत का डंपिंग ग्राउंड है जिसमे पूरे कस्बे का कूड़ा जमा होकर बाहर सड़को को जाम कर देता था चेयरमैन पुरकाजी की सूझबूझ के चलते जो इंटरलॉकिंग वाली पुरानी सड़के नई बनाई जाती है उसमें से निकली पुरानी इंटरलॉकिंग ईंटों को इकट्ठा किया गया और डंपिंग ग्राउंड की करीब 29 हजार स्क्वायर फुट बाउंड्री वॉल बनायी गयी है जिसमे 4 फुट की 30 इंच चौड़ी नींव और उसके ऊपर 14 इंच चौड़ी साढ़े 6 फुट ऊंची बाउंड्री वॉल की गयी है कहीं कही इससे ज्यादा तो कही कम भी है यदि नयी ईंटो से ये निर्माण किया जाता तो करीब 25 लाख से ज्यादा की ईंटें लगती चेयरमैन पुरकाजी की नई सोच से सरकार के 25 लाख की बचत की गयी है और पुरानी इंटरलॉकिंग ईंटो का सदुपयोग किया गया है पुरकाजी चेयरमैन का ये एक और नया ओर प्रशंसनीय कार्य है और नगर पंचायतो में पुरानी इंटरलॉकिंग कहाँ लगी है कुछ पता है पहले का ओर अब का फोटो साथ है।
