जेई के साथ मारपीट प्रकरण में बिजली कर्मचारियो ने एसएसपी और डीएम को ज्ञापन देकर सख्त कार्यवाही की मांग की*
जेई के साथ मारपीट प्रकरण में बिजली कर्मचारियो ने एसएसपी और डीएम को ज्ञापन देकर सख्त कार्यवाही की मांग की*

उपरोक्त विषयक संज्ञान में लाना है कि मंगलराम जू०ई० दिनांक 20.11.2023 को 33के0वी0 उपकेन्द्र मिमलाना रोड पर अपनी डयूटी पर उपस्थित थे। दिलशाद निवासी न्याजूपुरा, मु०नगर के परिसर में ज्ञानेश कुमार टी०जी०-2 द्वारा उक्त परिसर में चोरी की सूचना दिये जाने पर मंगलराम जू०ई० उक्त परिसर में पहुंचे। वे अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए विद्युत भार एवं विद्युत चोरी की जांच की एवं उपभोक्ता को उनके कनैक्शन पर अतिरिक्त भार स्वीकृत कराने हेतु कहा, इससे क्षुब्ध होकर परिसर के स्वामी दिलशाद, नौशाद एवं इन्तजार आदि व्यक्तियों ने मंगलराम जू०३० के साथ मारपीट करके जान से मारने की कोशिश की एवं जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। विभागीय कार्यों में बाधा उत्पन्न की। इसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट मंगलराम द्वारा थाना कोतवाली मु०नगर में एफ०आई०आर० संख्या OG91 दिनांक 20.11.2023 के द्वारा दर्ज करा दी गयी थी। अभियुक्तो के विरूद्ध अभी तक कोई गिरफ्तारी आदि की कार्यवाही की गयी प्रतीत नहीं होती है। उपरोक्त अभियुक्त विभिन्न माध्यमों से श्री मंगलराम को डराने धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। इस घटना से मंगलराम एवं अन्य सभी जू०इं० भयभीत हैं तथा इस प्रकार की घटनाओं के फलस्वरूप अपने कार्यों का निर्वहन ठीक से नहीं कर पा रहे हैं।
न्यायहित में संगठन अपेक्षा करता है कि आप अपने स्तर से उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध जांच कराकर उनकी गिरफ्तारी कराने की कृपा करे जिससे सभी जू०३० एवं अन्य कर्मचारी निर्भय होकर अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन उचित प्रकार कर सके एवं शान्ति कायम रह सके।।