मुजफ्फरनगर
*मुजफ्फरनगर – राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर), का किया निरीक्षण*
*मुजफ्फरनगर - राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर), का किया निरीक्षण*

मुजफ्फरनगर 24.फरवरी 2025 **सचिव जिला सेवा प्राधिकरण , मुजफ्फरनगर रितीश सचदेवा , माननीय सदस्य जिला अपर सत्र न्यायाधीश दिव्या भार्गव ,*माननीय सिविल जज सीनियर डिवीजन एफ.टी.सी. सुरभि गुप्ता * द्वारा संस्था का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय बोर्ड परीक्षा देने हेतु किशोरो के विषय में जानकारी ली गई संस्था प्रभारी मोहित कुमार, प्रदीप कुमार, एवं अध्यापक राकेश कुमार, शकीर, संजय कुमार क्राफ्ट प्रशिक्षक, सफाई कर्मचारी सुरजीत कुमार एवं सभी सुरक्षा बल उपस्थित रहा।