*संत निरंकारी मिशन द्वारा शुकतीर्थ में गंगा तट पर आयोजित हुआ स्वच्छता अभियान*
*संत निरंकारी मिशन द्वारा शुकतीर्थ में गंगा तट पर आयोजित हुआ स्वच्छता अभियान*

‘प्रोजेक्ट अमृत’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के तृतीय चरण का भव्य शुभारंभ
मुजफ्फरनगर, संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना और मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने हेतु ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के तृतीय चरण का भव्य शुभारंभ आज देशभर में परम श्रद्धेय सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सान्निध्य में किया गया।
इसी श्रृंखला में प्रोजेक्ट अमृत के अन्तर्गत सन्त निरंकारी मिशन की ब्रांच-मुजफ्फरनगर में ‘‘स्वच्छ जल -स्वच्छ मन‘‘ का यह स्वच्छता अभियान शुक्रताल में प्रवाहित जीवन व मोक्षदायिनी गंगा-तट पर आज प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें सन्त निरंकारी मिशन से जुड़े सैकड़ों स्वयंसेवकों सहित साध-संगत के सैकड़ों पुरूष व महिला अनुयायी उपस्थित होकर अपनी सेवायें अर्पित की। इस अवसर पर जनपद के जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा, एडीएम प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं एसडीएम श्री सुबोध कुमार, तहसीलदार जानसठ सहित श्री गंगा सेवा समिति शुक्रतीर्थ के पदाधिकारियों ने सेवादल के स्वयंसेवकों को इस अभियान में बढ़-चढ़कर की गयी सेवा करने पर प्रोत्साहित किया।
सहारनपुर जोन के जोनल इंचार्ज श्री कुलभूषण चाैधरी ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, ताकि भावी पीढ़ियों को निर्मल जल और स्वस्थ पर्यावरण का वरदान प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए वर्ष 2023 में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का शुभारंभ किया था। इस दिव्य पहल का उद्देश्य केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है। नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं और झरनों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण को समर्पित इस महाअभियान ने अपने पहले दो चरणों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। इसी प्रेरणा के साथ, इस वर्ष तृतीय चरण को और अधिक व्यापक, प्रभावी एवं दूरगामी दृष्टि से आगे बढ़ाया गया है, ताकि यह अभियान निरंतर विस्तार पाकर समाज में जागरूकता, सेवा और समर्पण की एक सशक्त लहर उत्पन्न करे।
इस अवसर पर जनपद संयोजक श्री हरीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वृहद अभियान देशभर में 27 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से भी अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज भी यही प्रेरणा देते हैं कि हम इस धरती को और भी अधिक सुंदर स्वरूप में छोड़कर जाएं। यह अभियान उसी संकल्प का एक साकार स्वरूप है, जो समाज को जागरूकता, सेवा और समर्पण की दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य करेगा। स्वच्छता अभियान के इस कार्यक्रम में संत निरंकारी मिशन की ब्रांच रामराज, शेरपुर खादर, बलवाखेड़ी व पुरकाजी के सेवादल स्वयंसेवकों व साध-संगत ने भी अपनी सेवाएँ प्रदान की।
इस अवसर पर डॉo सत्यपाल सिंह, श्री गंगा सेवा समिति शुक्रतीर्थ के पदाधिकारियों देवेन्द्र सिंह, महकार सिंह, सतबीर सिंह, अरूण गर्ग व मयंकार सिंह आदि उपस्थित थे। सेवादल संचालक श्री नवीन कुमार व शिक्षक दीपक त्यागी के निर्देशन में सेवादल के भाई-बहनों ने अपनी सेवाएं अर्पित की।