मुजफ्फरनगर

मुज़फ्फरनगर में हक हमारा भी तो है के अंतर्गत *महिला बंदियों* को *ऊनी कंबल वितरण* तथा *विधिक साक्षरता एवं जागरुकता अभियान का हुआ समापन*

मुज़फ्फरनगर में हक हमारा भी तो है के अंतर्गत *महिला बंदियों* को *ऊनी कंबल वितरण* तथा *विधिक साक्षरता एवं जागरुकता अभियान का हुआ समापन*

मुज़फ्फरनगर,,हक हमारा भी तो है @75 के अंतर्गत *महिला बंदियों* को *ऊनी कंबल वितरण* तथा *विधिक साक्षरता एवं जागरुकता अभियान का समापन* ●●●●● जनपद मुजफ्फरनगर ●●●●● माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 31.10.2022 से 13.11.2022 तक *Empowerment of Citizen Through Legal Awareness* & *Haq Humara Bhi To Hai @75* अभियान के अंतर्गत आज 13.11.2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष/ माननीय जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश, एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी द्वारा *हक हमारा भी तो है @75* अभियान के अंतर्गत जिला कारगार मुजफ्फरनगर मे 31.10.2022 — 13.11.2022 तक चले विधिक साक्षरता एवं जागरुकता अभियान के समापन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें माननीय अपर जनपद न्यायाधीश श्री सुमित कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव माननीय सिविल जज श्रीमती सलोनी रस्तोगी, माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री गगनदीप , बाल कल्याण समिति(प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट न्यायपीठ), के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, जिला कारागार के जेलर श्री कमलेश द्वारा सर्दी से बचाव हेतु , बुजुर्ग बंदियों, सभी महिला बंदियों एवं उनके बच्चों को ऊनी कंबल, कैप व जुराब वितरित किए गए। कंबल वितरण एवं विधिक साक्षरता एवं जागरुकता अभियान समापन समारोह मे सभी माननीय अतिथियों को मेपल्स एकेडमी बुढाना के चेयरमैन श्री राजीव गर्ग द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे श्री कपिल मित्तल, डिप्टी जेलर सुरेन्द्र मोहन,डिप्टी जेलर मेघा राजपूत एवं डिप्टी जेलर शुक्ला,श्रीमती नीना त्यागी, बाल संरक्षण अधिकारी व कीर्ति का विशेष सहयोग रहा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सलोनी रस्तोगी ने मेपल्स एकेडमी के चेयरमैन श्री राजीव गर्ग द्वारा महिला बंदियों के लिए कंबल उपलब्ध कराने पर आभार व्यक्त किया । 31.10.2022 से 13.11.2022 तक Empowerment of Citizen Through Legal Awareness* & *Haq Humara Bhi To Hai @75 के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर मे भारतीय संविधान मे दिए गए मौलिक अधिकार,मौलिक कर्तव्य, अन्य आधारभूत प्राविधान, अनुसूचित जाति/जनजाति के अधिकार, वरिष्ठ नागरिक कल्याण अधिनियम, ड्रग्स एवं धूम्रपान के युवाओं पर दुष्प्रभाव, साइबर क्राइम, वैवाहिक मामलों के विवादों मे समझौते व निशुल्क विधिक सहायता व विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के विषय मे विभिन्न प्रकार के जन जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता को जागरूक/ अवगत कराया गया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!