अवैध अतिक्रमण पर फिर होगी प्रशासन की कार्यवाही, अतिक्रमण पर चलेगा बाबा का बुलडोजर
अवैध अतिक्रमण पर फिर होगी प्रशासन की कार्यवाही, अतिक्रमण पर चलेगा बाबा का बुलडोजर

जनपद मुजफ्फरनगर में लगातार बढ़ रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर पुलिस प्रसासन एक्टिव मोड पर आ चुका है तो वही सीओ सिटी आईपीएस आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शिव चौक अहिल्याबाई चोक अस्पताल के बाहर जाम को देखते हुए अस्पताल के बाहर खड़े होने वाले ठेले रेहड़ी वालो को नगर पालिका की रेलिंग के अंदर खड़े होने की दिशा निर्देश दिए गए है रेहडी ठेले वाले नगरपालिका की रेलिंग के बाहर खड़े होंगे तो उनका चालान कर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा तो वही शिव चौक झांसी की रानी और दाल मंडी के बाहर लगने वाली फूलों की दुकानें रेडी ठेले वाले व टाउन हॉल पर लगने वाला चाट बाजार यह सब दुकानदार कंपनी बाग के बाहर नगर पालिका के क्षेत्र में भेजे जाएंगे जहाँ इनके लिए नगरपालिका द्वारा टिन सेड का निर्माण कार्य शुरू कराया जा रहा है यह सब दुकानदार वहां शिफ्ट किये जायेंगे इन सबको चेतावनी दी गई है कि दोबारा अगर अतिक्रमण करेंगे तो इन पर कड़ी कार्रवाई होगी सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अब बाजार के अंदर खड़े होने वाले रेहडी ठेले वालों को व्यापारियों को एक ही जगह खड़े होने का इंतजाम किया जा रहा है जिससे शहर को जाम मुक्त किया जा सके वही देखने वाली बात यह है कि इससे पहले भी एक बार पुलिस प्रशासन इस तरह की कार्रवाई कर चुका है लेकिन फिर दोबारा से शहरी क्षेत्र में रेहड़ी ठेले वाले दुकानदारों की बाढ़ आ जाती है