रोहाना चरथावल रोड पर रेलवे फाटक पर ट्रक में ओवरलोड गन्ने के होने कारण गन्ने रेलवे की विद्युत लाइन में उलझे, विद्युत तार टूटने से लगी आग
रोहाना चरथावल रोड पर रेलवे फाटक पर ट्रक में ओवरलोड गन्ने के होने कारण गन्ने रेलवे की विद्युत लाइन में उलझे, विद्युत तार टूटने से लगी आग

मुज़फ्फरनगर- जनपद की सड़कों पर गन्ने से अंधाधुंध भरे वाहन अक्सर सड़क हादसों का कारण बनते हैं, आज एक ओर ओवरलोड ट्रक हादसे का कारण बन जाता! रोहाना फाटक से जब गन्ने से भरा एक ट्रक निकला तो ऊपर से गुजर रही रेलवे की विद्युत लाइन से गन्ने उलझ गए, जिससे तार टूट गए और वहां आग भी लग गई लेकिन गनीमत रही जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ!
ट्रक ड्राइवर ट्रक से कूदकर ट्रक छोड़कर भाग गया!!
यह ट्रक रोहाना आईपीएल शुगर मिल के सैटर कछौली से गन्ना लेकर आईपीएल शुगर मिल रोहाना आ रहा था ओवरलोड गन्ने के होने से गन्ना तारों में फस गया और तार टूट गए मौके पर लग गई आग गमगीन यह रहा की ट्रक आगे निकल गया रेलवे कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए ट्रैफिक को दोनों साइड से बंद कराया और इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी जैसे इसकी सूचना रोहाना चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिरोही को लगी तो अपनी पूरी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और आवागमन बंद कराया मौके पर रेलवे पुलिस भी आ गई