*जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने बांटे स्टूडेंटस को टैबलेट और मोबाइल*
*जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने बांटे स्टूडेंटस को टैबलेट और मोबाइल*

उत्तर प्रदेश में अध्ययन कर रहे युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए उत्तर प्रदेश टैबलेट एवम् स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर योगा एवं स्वास्थ्य विज्ञान महाविद्यालय मुज़फ्फरनगर में छात्र छात्राओं को जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने स्मार्ट फोन वितरीत किये । लगभग 37 छात्र एवं छात्राएं इस योजना के लाभ से लाभान्वित किये गए । जिला पंचायत अध्यक्ष ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में तकनीकी शिक्षा एवं विश्व स्तरीय तकनीक के अनुरूप बढ़ने का समय है छात्रों को सकारात्मक विचार एवं लक्ष्य को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना होगा ।केंद्र और राज्य सरकार छात्रों के चहुमुखी विकास के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है और इसी के अंतर्गत शिक्षा के उत्थान के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं लागू की जा रही हैं। कार्यक्रम को प्रबंध अरुण खंडेलवाल प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह ने भी संबोधित किया ।इस अवसर पर प्रमोद कुमार तिवारी ,प्रवीण कुमार सदस्यगण प्रबंध समिति ,सुनील गोयल ,रामकुमार शर्मा जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, रविन्द्र सिंह सहकारिता प्रकोष्ठ शिक्षक एवं शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे ।