उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगरराज्य
तहसील जानसठ के अन्तर्गत पैट्रोल/डीजल पम्पों का निरीक्षण क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा किया गया।*
तहसील जानसठ के अन्तर्गत पैट्रोल/डीजल पम्पों का निरीक्षण क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा किया गया।*

🔶 *डी एम वार रूम मुज़फ्फरनगर* 🔶
♦️ *जिला पूर्ति विभाग* ♦️
*
जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर उपजिलाधिकारी जानसठ के निर्देशन में आज *दिनांक 07.05.2022* को तहसील जानसठ के अन्तर्गत पैट्रोल/डीजल पम्पों का निरीक्षण विकास सिंह क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा किया गया। टीम में श्री विकास सिंह क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, सुश्री सैलेजा राय बाटकृमाप निरीक्षण एवं श्री राजदीप विक्रय अधिकारी एच0पी0सी0एल0 मौजूद रहे। टीम द्वारा घटतौली एवं अप मिश्रण न करने के निर्देश दिये गये।