मुजफ्फरनगर
*खाद्य सुरक्षा विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्थानों पर संचालित कावड़ शिविर एवं ढाबों का निरीक्षण किया गया*
*खाद्य सुरक्षा विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्थानों पर संचालित कावड़ शिविर एवं ढाबों का निरीक्षण किया गया*
मुज़फ्फरनगर- जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के आदेशानुसार एवं अर्चना धीरान सहायक आयुक्त (खाद्य) के निर्देशन में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन विभाग की विभिन्न टीम द्वारा जनपद में कावड़ शिविर एवं ढाबों के निरीक्षण कर साफ सफाई रखने व शुद्ध एवं ताजा भोजन परोसने के साथ अखाद्य रंगों का प्रयोग न करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी क्रम में टीम द्वारा सभी ढाबा रेस्टोरेंट वालों को प्रशासन से प्रदत्त रेट लिस्ट के अनुसार ही मूल्य लेने के लिए कहा गया। खाद्य पेय पदार्थ से सम्बन्धित विभिन्न दुकानो पर रेट लिस्ट लगाई गई, और प्लास्टिक के गिलास न प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।