*मुजफ्फरनगर – पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ की मौजूदगी में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जन-जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन*
*मुजफ्फरनगर - पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ की मौजूदगी में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जन-जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन*




दिनांक 01 नवम्बर 2025 को जनपद मुजफ्फरनगर में नये आपराधिक कानूनों के प्रति जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आयोजन “जन-जागरूकता अभियान 2.0” के अंतर्गत किया गया, जिसमें लगभग 450 लोग सम्मिलित हुए।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नये आपराधिक कानूनों —
📜 भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita – BNS)
📜 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita – BNSS)
📜 भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Bharatiya Sakshya Adhiniyam – BSA), 2023
— की प्रमुख विशेषताओं को सरल एवं रोचक शैली में प्रस्तुत किया। नये कानूनों का उद्देश्य न्याय प्रणाली को और अधिक पारदर्शी, नागरिकों के अधिकारों की रक्षा तथा पुलिस और जनता के मध्य विश्वास को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। इस दौरान नये कानूनों की प्रमुख बातें रोचक ढंग से बतायी गयी जो निम्नवत है-
🔹 “जीरो एफ.आई.आर.” (Zero FIR) की व्यवस्था अब आमजन के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी — अब कोई भी व्यक्ति किसी भी थाने में तत्काल एफआईआर दर्ज करा सकता है, चाहे अपराध कहीं भी घटित हुआ हो।
🔹 “ई-एफआईआर” (E-FIR) की सुविधा आम नागरिकों को सशक्त बनाएगी — अब घर बैठे ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कर न्याय की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी।
🔹 डिजिटल एविडेंस को साक्ष्य के रूप में मान्यता मिलने से तकनीकी युग में अपराधों की विवेचना और अधिक सटीक होगी।
🔹 वीडियो ट्रायल जैसी सुविधा से न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं तीव्रता आएगी।
🔹 नये कानूनों में आतंकवाद, संगठित अपराध एवं भीड़ हिंसा जैसी गंभीर घटनाओं के विरुद्ध कड़े प्रावधान किए गए हैं, जिससे समाज में शांति व सुरक्षा को और मजबूती मिलेगी।
नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी को न केवल मनोरंजित किया, बल्कि उन्हें यह समझाने में भी सहायता की कि कानून केवल सजा के लिए नहीं, बल्कि समाज में न्याय, समानता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए हैं।पुलिस अधीक्षक अपराध महोदया ने उपस्थित सभी से अपील की कि वे नये कानूनों के प्रति जागरूक रहें, अपने अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी रखें तथा पुलिस के साथ मिलकर जनसहयोग के माध्यम से एक सुरक्षित समाज के निर्माण में भागीदार बनें।
#NayeKanoonNayiSoch
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*


