बड़ी खबर — नगर निकाय चुनाव से पहले i-20 कार से जब्त किया गया 96 ग्राम सोना व 02 करोड 08 लाख 86 हजार 500 रुपये का कैश
बड़ी खबर -- नगर निकाय चुनाव से पहले i-20 कार से जब्त किया गया 96 ग्राम सोना व 02 करोड 08 लाख 86 हजार 500 रुपये का कैश

अवगत कराना है कि आगामी नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात अवैध नकदी प्रवाह रोकने व मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए की जाने वाली गतिविधियों की रोकथाम के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में समस्त जनपद व अन्तर्जनपदीय/अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 28.04.2023 को पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रविशंकर के नेतृत्व में एफएसटी टीम(फ्लाइंग स्कवाड टीम/उडनदस्ता दल) द्वारा मुजफ्फरनगर-मेरठ बॉर्डर (भंगेला चौकी) पर सघन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक आई-20 कार से 02 करोड 08 लाख 86 हजार 500 रुपये नगदी व 96 ग्राम सोना बरामद किया गया।
*संक्षिप्त विवरण-* एफएसटी टीम द्वारा भंगेला चौकी पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक आई-20 कार नम्बर UK 04 X 3718 को चेकिंग के लिए रोका गया। कार को शशांक शर्मा पुत्र अरुण कुमार शर्मा निवासी 61 चाण्क्यपुरी थाना नौचंदी जनपद मेरठ चला रहा था। तलाशी लेने पर कार से 02 करोड 08 लाख 86 हजार 500 रुपये नगदी व 96 ग्राम सोना बरामद किया गया। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि शशांक उपरोक्त व्यापारी है जो मेरठ से आ रहा था, बरामदगी के सम्बन्ध में वह कोई जानकारी नहीं दे सका न ही उसके पास कोई वैध दस्तावेज मिले है। सूचना से तत्काल आयकर विभाग, बैंक, स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खतौली द्वारा कैश की गणना की गयी तथा आयकर विभाग की टीम द्वारा शशांक उपरोक्त से पूछताछ की जा रही है। बरामद माल को एफएसटी टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है एवं ट्रेजरी में जमा कराया जा रहा है। स्थानीय पुलिस एवं आयकर विभाग की टीम द्वारा आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
*एफएसटी टीम-*
*1.* श्री आनंद वीर सिंह वरिष्ठ प्राविधिक सहायक, कृषि विभाग मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री प्रवेश कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* हैका0 143 राजकुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 314 धर्मेन्द्र थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 307 मोहित कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*6.* कैमरामेन मुकेश कुमार क्षेत्र पंचायत खतौली, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*