उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगरराज्यशख्सियतशिक्षास्वास्थय

*मुज़फ़्फ़रनगर के 17 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर अर्जित की शीर्ष रैंकिंग*

*मुज़फ़्फ़रनगर के 17 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर अर्जित की शीर्ष रैंकिंग*

मुज़फ़्फ़रनगर। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड मुज़फ़्फ़रनगर केंद्र के 17 छात्रों ने नीट यूजी 2025 परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टॉप रैंक हासिल की है। एईएसएल के रीजनल डायरेक्टर डीके मिश्रा ने बताया कि मुज़फ़्फ़रनगर शाखा के भूमि मित्तल, ओजल सिंघल, संस्कृति अंगरीश, अनुष्का अग्रवाल, सोहा खान, मोहम्मद आसिम, वंश कुमार, वानिया, राबिया समानी, लव्य कक्कड़, अश्जा फातिमा, हाफ़सा रहीम, तनु यादव, दिशांत कुमार, नंदिनी रुहेला, इशिका वर्मा, फरमान, औरतनिष्क वैद्य ने असाधारण अकादमिक उत्कृष्टता और समर्पण का परिचय दिया है।

श्री मिश्रा ने बताया कि ये छात्र एईएसएल के क्लासरूम प्रोग्राम से जुड़े थे, जिसे विशेष रूप से नीट जैसी विश्वस्तरीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए डिजाइन किया गया है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय एईएसएल द्वारा दिए गए मजबूत शैक्षणिक आधार, स्पष्ट वैचारिक समझ और निरंतर तथा अनुशासित अध्ययन दिनचर्या को दिया। छात्रों ने साझा किया, “हम एईएसएल के बेहद आभारी हैं, जिन्होंने इस पूरी यात्रा में हमारा मार्गदर्शन किया। संरचित कंटेंट, विशेषज्ञ शिक्षण और व्यक्तिगत मेंटरशिप ने हमें जटिल विषयों को थोड़े समय में अच्छी तरह समझने में मदद की। एईएसएल के बिना यह सफलता संभव नहीं होती।” यह शानदार उपलब्धि छात्रों की प्रतिबद्धता, शैक्षणिक अनुशासन और एईएसएल द्वारा प्रदान किए गए विश्वस्तरीय मार्गदर्शन और कोचिंग का परिणाम है। यह परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित किए गए।

सफल छात्रों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, “हमें अपने छात्रों की नीट यूजी 2025 में शानदार सफलता पर अत्यंत गर्व है। इतने अच्छे अंक हासिल करना आसान नहीं होता, खासकर उस परीक्षा में जिसमें पूरे देश से लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं। यह परिणाम न केवल छात्रों की मेहनत और लगन को दर्शाते हैं, बल्कि उनके माता-पिता के सहयोग और हमारी शैक्षणिक टीम की प्रतिबद्धता को भी प्रमाणित करते हैं। हम उनके मेडिकल करियर में निरंतर सफलता की कामना करते हैं,

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!