ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

रालोद छात्र सभा ने सड़को पर उतरकर छात्र हितों के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया

रालोद छात्र सभा ने सड़को पर उतरकर छात्र हितों के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया

मुज़फ्फरनगर-आज सुबह ही रालोद कार्यालय सर्कुलर रोड पर छात्र जुटना शुरू हो गए थे!
छात्र नेता शादाब अली और छात्र नेता सार्थक लाटियान के संयुक्त नेतृत्व में लोकडाउन के दौरान शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रों से अवैध उगाही और ऑनलाइन क्लासेस के नाम पर निम्न वर्ग के छात्रों का उत्पीड़न आदि मुद्दों को लेकर सैकड़ो छात्रों के साथ जिला कार्यालय सर्कुलर रोड से जिलाधिकारी कार्यालय की ओर नारेबाजी करते हुए कूच किया।
छात्र जयंत चौधरी जिंदाबाद, छात्र एकता जिंदाबाद आदि नारे लगाते हुए महावीर चौक पर जैसे ही पहुँचे, थाना सिविल लाइन पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रोकने के प्रयास किया लेकिन छात्रों की ज्यादा संख्या और जोश के सामने कोई रोक नही पाया!
छात्र प्रकाश चौक पर पहुँचे तो सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह और सीओ सिटी कुलदीप सिंह, थाना सिविल लाइन प्रभारी उम्मेद कुमार ने मय फोर्स बेरिकेडिंग लगाकर जब छात्रों को रोक लिया तो छात्र वही प्रकाश चौक पर धरना देकर बैठ गए!
छात्रों के धरने के कारण भारी जाम लग गया !
प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्र नेताओं से आग्रह किया कि वो अपनी बात ज्ञापन के माध्यम से कहेगे, करीब आधे घण्टे भयंकर जाम के बाद छात्र नेता सार्थक लाटियान और छात्र नेता शादाब अली ने संयुक्त रूप से माँगो से संबंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह को सौंपा!
प्रदर्शन में काजी शहीर आलम, सुहैल मखियाली, नौमान, काजी फैज, अमृत सैनी, गौरव बीन, गौतम अहलावत, राहत, अजय अहलावत प्रधान, अगम अहलावत, विनर राठी, समीर, मयंक पचेण्डा, सोमेश कश्यप, मयंक बालियान, विजय मलिक, कपिल गुर्जर, कल्लू रसूलपुर, खुशाल तोमर, विकास मुखिया, शीकेब असलम सिद्दीकी आदि सैकड़ो छात्र रहे।।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!