मुजफ्फरनगर

*भारत विकास परिषद जिला कार्यकारिणी मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में समस्त शाखाओं के सदस्यों द्वारा कश्मीर में हुए आतंकी हमले का विरोध प्रकट करते हुए की संवेदना व्यक्त*

*भारत विकास परिषद जिला कार्यकारिणी मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में समस्त शाखाओं के सदस्यों द्वारा कश्मीर में हुए आतंकी हमले का विरोध प्रकट करते हुए की संवेदना व्यक्त*

भारत विकास परिषद जिला कार्यकारिणी मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में मुजफ्फरनगर की समस्त शाखाओं के सदस्यों द्वारा कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में जिसमें 28 निर्दोषों की जाने गई उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने एवं आतंक के विरोध अपना विरोध प्रकट करने के लिए शांति पूर्ण पदयात्रा मदन स्वीट्स से टाऊन हाल रोड होते हुए शिव मूर्ति ।तक तय की उसके पश्चात् शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसमें सदस्यों ने सरकार से अपील की आतंक के खिलाफ कड़े से कड़े कदम उठाए जाएं शोक सभा में विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य , प्रांतीय दायित्व धारी, सुगन्ध जैन ,रामकुमार तायल,परम कीर्ति शरण अग्रवाल, संदीप जैन, प्रांतीय महासचिव अरूण खंडेलवाल, नवीन सिंघल, डॉ प्रवेश,अतिन संगल,अमित तायल, अभिलक्ष मित्तल,मनोज सेठी,अजय गुप्ता,अचिन अग्रवाल जिला समन्वयक प्रवीण गुप्ता, जिला सहसमन्वयक विशाल शर्मा,मीडिया प्रभारी अकुल अग्रवाल,पंकज बंसल,नीरवेश,संजीव अग्रवाल,राजीव मित्तल आदि उपस्थित रहे

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!