*अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल ने पहलगाम में शहीद हुए हिंदुओं को दी अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि*
*अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल ने पहलगाम में शहीद हुए हिंदुओं को दी अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि*

अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में निहत्थे हिन्दुओ पर आतंकवादियों द्वारा किए गए नरसंहार मैं मृत् हुए हिंदुओं को अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की l अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के कार्यकर्ताओं ने तुलसी पार्क पर सभी दिवंगतो की आत्माओ की शांति के एवं मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया l इसके पश्चात सभी हिंदू शक्ति दल के कार्यकर्ताओ ने तुलसी पार्क से शिव चौक तक कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की l
अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप सिंह ने भारत सरकार से मांग की कि कश्मीर में मारे गए हिंदुओं को एक-एक करोड़ का मुआवजा और उस परिवार से एक-एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए l
श्रद्धांजलि सभा में अरुण प्रताप सिंह नरेंद्र पवार साधु संयोजक हिंदू संघर्ष समिति कृष्ण गोपाल मित्तल व्यापारी नेता रमेश पंचल हेमंत ग्रोवर डॉ संजीव शर्मा सुनील सिंघल पंकज त्यागी पंकज ठाकुर पूनम शर्मा पूर्व नगर पालिका सभासद सचिन शर्मा व्यापारी नेता संदीप कौशिक आशुतोष खन्ना पवन पांचाल अनमोल ठाकुर अमित वर्मा अमित गोयल राधेश्याम सुरेश मास्टर जी उपस्थित l