उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगरराजनीतिराज्यराष्ट्रीयसामाजिक

*संयुक्त वैश्य मोर्चा मुज़फ्फरनगर ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा दिए गए बयान के विरोध में राज्यपाल के नाम की मजिस्ट्रेट को सोपा ज्ञापन*

*संयुक्त वैश्य मोर्चा मुज़फ्फरनगर ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा दिए गए बयान के विरोध में राज्यपाल के नाम की मजिस्ट्रेट को सोपा ज्ञापन*


सेवा मै
राज्यपाल
उत्तर प्रदेश
द्वारा ज्ञापन
सिटी मजिस्ट्रेट
मुज़फ्फरनगर
आपको अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा द्वारा वैश्य समाज के विषय मै अपनी मीटिंग मे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए मीटिंग को सम्बोधित किया
है जिसका संयुक्त वैश्य मोर्चा मुज़फ्फरनगर पुरजोर विरोध करता है।
इसी परिपेक्ष मै संयुक्त वैश्य मोर्चा आपको ज्ञापन देकर माननीय ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करता है ओर उनसे आशा करता है कि वे अपने शब्दों को वापिस लेकर वैश्य समाज से माफ़ी मांगे उनके द्वारा जो वैश्य समाज के लिए ये कहा गया है कि ये बनिए की दुकान नही जो पैसे लेकर भी माल नही देती है अत्यंत दुःखद है संयुक्त वैश्य मोर्चा मंत्री से अनुरोध करता है की यदि उनसे पैसे लेकर किसी वैश्य समाज के व्यक्ती ने उन्हे माल नही दिया है तो हमें बताये हम उनका एक एक पैसा वापिस दिलवाने का कार्य करेंगे वैश्य समाज हमेशा भाई चारे ओर सौहार्द पर विश्वास रखता है सबसे ज्यादा धार्मिक कार्य दान धर्म वैश्य समाज के द्वारा ही किया जाता है सरकार को चलाने मै सहायक घटक सबसे ज्यादा टैक्स भी वैश्य समाज ही देता है वैश्य समाज को इस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर अपमानित करना कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा,अगर माननीय मंत्री द्वारा 7 दिन के अंदर अपने बोले शब्दों पर खेद व्यक्त नही किया जाता तो वैश्य समाज एक बड़ा आंदोलन करेगा जिसके जिम्मेदार व्यक्तिगत रूप से मंत्री होंगे!
अत: आपसे अनुरोध है कि मंत्री ए के शर्मा के दिये गये ब्यान पर आप उनके विरुद्ध अनुशास्तमक रूप से संवैधानिक कार्यवाही करने की कृपा करे जिससे वैश्य समाज संतुष्ट हो सके।
मोर्चे का संचालन कृष्ण गोपाल मित्तल,शलभ गुप्ता एडवोकेट,सुनील तायल के द्वारा किया गया!
मुख्य रूप से संयुक्य वैश्य मोर्चा के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,संस्थापक एवं मुख्य संयोजक शलभ गुप्ता एडवोकेट,मुख्य संयोजक सुनील तायल,संयोजक,सत्यप्रकाश् मित्तल वैश्य स्मारक ट्रस्ट अध्यक्ष कांति राठी महेश्वरी सभा,राजेंदर प्रसाद गर्ग राजवंश सभा,रोहिताश करनवाल एडवोकेट करनवाल सभा,मयंक बंसल श्री कदिमी सभा,सुरेंदर अग्रवाल अग्रवाल महासम्मेलन,पवन सिंघल वैश्य कुटुंब,श्रवण अग्रवाल वैश्य अग्रवाल महासभा,जनार्दन स्वरूप गर्ग वैश्य सभा जनपद मुज़फ्फरनगर,सचिन अग्रवाल अंतराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन,मनोज खंडेलवाल,दीपक मित्तल सर्राफ,अमित गुप्ता एडवोकेट,हिमांशु गोयल,विपिन गुप्ता,आर के गोयल,तरुण मित्तल,शिव कुमार सिंघल,आकाश अग्रवाल,विनय अग्रवाल,कपिल एडवोकेट,पंकज राजवंशी,सौरभ मित्तल,मनोज गुप्ता, अभिलाष मित्तल एडवोकेट,अंकुर गोयल,नरेंदर बघरा,सतप्रकाश,अमित गुप्ता,सुरेंदर मित्तल वैश्य जागृति मंच आदि सेकड़ो वैश्य बंधु मौजूद रहे!

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!