मुजफ्फरनगर

थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगर द्वारा भारतीयों को विदेश में नौकरी करने का लालच देकर साइबर स्लेवरी के लिए कंबोडिया भेजने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगर द्वारा भारतीयों को विदेश में नौकरी करने का लालच देकर साइबर स्लेवरी के लिए कंबोडिया भेजने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

 

 

अपर पुलिस महानिदेशक , मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक , सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ एवं थाना प्रभारी साइबर क्राइम सुल्तान सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम द्वारा की गयी कार्यवाही।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगर को सूचना प्राप्त हुई कि भारतीय युवाओं को विदेश में आकर्षक नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजने तथा इन्हे वहां साइबर स्लेवरी के लिये बेचने वाले मानव तस्करी गिरोह के सदस्य जनपद में सक्रिय हैं तथा कुछ युवकों को इनके द्वारा विदेश भेजा गया है जहां उन्हे साइबर स्लेवरी के लिये बेच दिया है। सूचना पर थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.01.2026 को उक्त गिरोह के 02 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 03 मोबाइल फोन व 01 लेपटॉप बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1.* आश मौहम्मद पुत्र निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर

*2.* जावेद पुत्र फैय्याज निवासी खतौला थाना शाहपुर मुजफ्फरगनर

 

*वांछित/फरार अभियुक्त का नाम व पता-*

*1.* अनवर अहमद अंसारी उर्फ शाबरी पुत्र मौहम्मद अनीस निवासी मौ0 रहमतनगर मुजफ्फरनगर

 

*बरामदगी का विवरण-*

03 मोबाइल फोन

01 लैपटॉप

 

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

*1.* मु0अ0सं0 02/2026 धारा 143(2), 143(3), 143(1)(d), 308(2), 351(3), 127(2), 318(4) बीएनएस व 66D IT Act, थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगर ।

*2.* मु0अ0सं0 03/2026 धारा 143(3), 115(2), 318(4) बीएनएस व 66C IT Act, थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगर।

 

*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त आश मोहम्मद उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में कतर में नौकरी करता था तथा वहां से वापस आकर ट्रेवल एजेंट का काम करने लगा। मैं अपने सहयोगी अनवर अन्सारी उर्फ साबरी पुत्र मौ0 अनीस अहमद के साथ मिलकर एसे लोगों को खोजा जाता था जिन्हे टाइपिंग व कम्प्यूटर जानकारी होती है । उसके बाद उन्हे विदेश में अच्छी नौकरी का लालच देकर इन्हे कंबोडिया भेज दिया जाता था। कंबोडिया पहुंचने के बाद पीड़ितों के पासपोर्ट जब्त कर लिए जाते थे और उन्हें जबरन साइबर ठगी, फर्जी कॉल सेंटर और ऑनलाइन फ्रॉड गतिविधियों में शामिल किया जाता था तथा ऐसा न करने पर साइबर फ्रॉड करने वाले चाइनीज लोगों को साइबर स्लेवरी के लिये बेच दिया जाता था।। अनवर अन्सारी उर्फ साबरी इस समय कंबोडिया में है तथा वहां पर लोगों का साइबर स्लेवरी के लिये बेचने का कार्य करता है ।

गिरफ्तार अभियुक्त जावेद उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मेरा भाई साजिद काफी समय से कम्बोडिया में रह रहा है, उसने मुझे बताया कि अगर तुम कुछ लोग तुम भारत से काम कराने के लिए कम्बोडिया भेजोगे तो उसका कमीशन 50 हजार रुपये प्रति व्यक्ति तुम्हें मिलेंगे मैं उसकी ऐसी बातों में आ गया और मैंने हरसौली के समीर आदि के साथ मिलकर मुजतबा को कम्बोडिया भेज दिया। वहाँ पर उसे साजिद ने चीनी लोगों साइबर स्लेवरी के लिये बेच दिया।

 

*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*

*1.* प्रभारी निरीक्षक सुल्तान सिंह, थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगर।

*2.* निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह, थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगर।

*3.* निरीक्षक रविन्द्रपाल सिंह, थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगर।

*4.* उ0नि0 गौरव चौहान, थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगर।

*5.* उ0नि0  जय शर्मा, थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगर।

*6.* है0का0 सुनील कुमार, थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगर।

*7.* का0 अंकुर शर्मा, थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगर।

*8.* का0 योगेश कुमार, थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगर।

 

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!