मुजफ्फरनगर

*प्रभारी मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर द्वारा निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल समोली, विकासखंड खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर का किया गया निरीक्षण*

*प्रभारी मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर द्वारा निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल समोली, विकासखंड खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर का किया गया निरीक्षण*

जनपद मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर जी द्वारा आज दिनांक *02.05.2025* को निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल समोली, विकासखंड खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर का निरीक्षण किया गया। गौशाला पर समस्त व्यवस्थाएं उत्तम पाई गई। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जितेन्द्र गुप्ता से गोवंश को खिलाए जा रहे आहार के बारे में जानकारी ली।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि गोवंश को मौसम के अनुसार चारा खिलाया जाए‚ खल चोकर की व्यवस्था पर्याप्त रहनी चाहिए। गोवंश को चारा गुणवत्ता युक्त दिया जाए निरंतर साफ-सफाई गोवंश केंद्रों पर रहनी चाहिए गौशाला में पर्याप्त मात्रा मे खल‚ चोकर व पानी की उचित व्यवस्था मिली। बढती हुई गर्मी को देखते हुए उससे निजात पाने के लिये गौ आश्रय स्थल पर पंखे आदि की उत्तम व्यवस्था मिली। गौ आश्रय स्थल पर कुल 109 गौवंश पाये गये जो कि सामान्य स्थिति मे पाये गये।
माननीय मंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी गौवंशो को समय से उनका आहार दिया जाना चाहिये तथा गोवंश की सेवा भाव से इनका रखरखाव करें गोवंश को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए तथा वहां उपस्थित केयरटेकर से भी वार्ता कर स्थलीय स्थिति का संज्ञान लिया।
इसी क्रम मे माननीय मंत्री जी द्वारा गौ पूजन किया गया तथा गौवंशो को गुड खिलाया गया।
माननीय मंत्री जी के भ्रमण के समय जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण उपस्थित रहे। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता एवं गौशाला की प्रभारी डॉक्टर अमीषी, ग्राम पंचायत अधिकारी अवधेश कुमार एवं ग्राम प्रधान व गौशाला के समस्त केयरटेकर से मंत्री द्वारा वार्ता की गई तथा कार्य की सराहना की गई।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!