सिविल लाइन थाना प्रभारी बबलू वर्मा के नेतृत्व में मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश,100 मोबाइल किए बरामद*
सिविल लाइन थाना प्रभारी बबलू वर्मा के नेतृत्व में मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश,100 मोबाइल किए बरामद*

*
सिविल लाइन थाना प्रभारी बबलू वर्मा के नेतृत्व में मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश,100 मोबाइल किए बरामद*
मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक ऐसे मोबाइल चोर गैंग का खुलासा किया है जो कांवड़ मेले के दौरान भोले का रूप भर कावड़ियों के मोबाइल चोरी करने का काम किया करते थे।इस कांवड़ मेले के दौरान इन शातिर चोरों ने शिवभक्त कावड़ियों के सैकड़ों मोबाइल चोरी किए थे।
जिसको देखते हुए इस मोबाइल चोर गैंग के खुलासे के लिए आलाधिकारियों द्वारा इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया था।
जिसके चलते बुधवार को सिविल लाइन थाना पुलिस प्रभारी बबलू कुमार वर्मा ने इस मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया और अपनी ड्यूटी निभाते हुए इस मोबाइल चोर गैंग का खुलासा करते हुए पांच अभियुक्त मोहम्मद भूरा, मोहम्मद अली ,इरशाद ,शहजाद और आबिद को गिरफ्तार किया है ।जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने कावड़ियों के चोरी हुए तक़रीबन 100 मोबाइल फोन भी बरामद किया है जिनकी मार्केट में कीमत तकरीबन 10 लाख रुपये होनी बताई जा रही है।
इस मामले में आलाधिकारियों की माने तो गिरफ्त में आए इन 5 शातिर मोबाइल चोरों में चार सगे भाई हैं बहराल अब पुलिस इन पांचों अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बरामद हुए मोबाइल में से कुछ मोबाइल जिन कांवड़ियों ने उस समय मुकदमा दर्ज कराया था उन्हें आज पूरे नियम के आधर पर उनके सुपुर्द कर दिए हैं।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आज थाना सिविल लाइन पुलिस के द्वारा ए एस पी साहब के नेतृत्व में एक गुड वर्क किया गया है इसमें कावड़ के दौरान जो कावड़िए यहां जनपद में आए थे व यहां शिविरों में अलग-अलग जगह निवास किया था एवं एक शातिर गिरोह है जिसके कुछ सदस्यों ने मिलकर लगभग 100 से ज्यादा मोबाइल चोरी किए थे, जब कावड़ियों द्वारा शिकायत की गई कि उनके मोबाइल चोरी हो रहे हैं तो पुलिस ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया एवं जो यह चोरी हो रही थी इनके खिलाफ टीमें बनाई गई व इन्होने अच्छा खुलासा किया है, इसमें 5 अभियुक्तों को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है और यह सभी अभियुक्त मुजफ्फरनगर के ही रहने वाले हैं एवं यह लोग कांवड़ के दौरान जब कावड़िया शिविर में सो रहे होते थे तो भोले के भेष में शिविर में घुसकर वहां से मोबाइल चुरा लेते थे और इनके पास से आज लगभग 100 मोबाइलों की रिकवरी की गई है, इन अभियुक्तों से जब पूछताछ की गई तो इन्होंने अपना मॉडल….शॉप रैंडी….. बताया व इनकी क्रिमिनल हिस्ट्री भी चेक की गई है जिसमें कुछ के खिलाफ पहले से मुकदमे है, जिन पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम मोहम्मद भूरा, मोहम्मद अली, इरशाद, शहजाद और आबिद है एवं इसमें से चार जो है वो सगे भाई हैं एवं यह सभी जनपद मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं, फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से तफ्तीश में जुटी है, सिविल लाइन थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में लगातार अपराधियों पर शिकंजा जमाए हुए हैं