मुजफ्फरनगर
*मुजफ्फरनगर शहर में हुआ नया सर्किल रेट जारी, जमीन खरीदना अब हुआ और भी महंगा*
*मुजफ्फरनगर शहर में हुआ नया सर्किल रेट जारी, जमीन खरीदना अब हुआ और भी महंगा*

सदर प्रथम pdf
सदर सेकेण्ड pdf
मुजफ्फरनगर- शहर में नए सर्किल रेट जारी किया गया है इसके बाद से अब जमीन खरीदना काफी महंगा हो गया है , अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने बताया कि डीएम द्वारा सर्किल दर सूची (सर्किल रेट) के संशोधन संबंधी प्रस्ताव का कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि यह सूची जिला निबंधक कार्यालय एवं समस्त उप निबंधक कार्यालय मे उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही जनपद मुजफ्फरनगर की
वेबसाईट
https://
muzaffarnagar.nic.in/ पर उपलब्ध है।