*व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल की बैठक हुई आयोजित, बड़ी संख्या में व्यापारी रहे उपस्थित*
*व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल की बैठक हुई आयोजित, बड़ी संख्या में व्यापारी रहे उपस्थित*

*व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल की एक मीटिंग का आयोजन शहर कोतवाली* के सामने किया गया *जिसकी अध्यक्षता शलभ गुप्ता जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष के द्वारा तथा संचालन लवी गोयल रुड़की रोड इकाई अध्यक्ष* के द्वारा किया गया।
*जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा ओर जिला उपाध्यक्ष दीपक मित्तल सर्राफ ने जानकारी* दी की आज *जिलाध्यक्ष* शलभ गुप्ता जी ओर *नगर अध्यक्ष* मनोज गुप्ता जी मे संयुक्त रूप से *रुड़की रोड इकाई का लवी गोयल के नेतृत्व मै विशाल इकाई का गठन किया* जिस् मे भारी संख्या मै व्यापारी उपस्थित रहे।
*जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता ओर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग* ने व्यापार मंडल के इतिहास पर प्रकाश् डाला ओर बताया की किस प्रकार व्यापारियो की आवाज़ व्यापार मंडल एक छोटे से पौधे से बढ़कर विशाल पेड़ बनता जा रहा है उसके बधाई के पात्र आप सब व्यापारिगन है जिनके सहयोग से कुनबे मै ये वृद्धि हो रही है आप लोगो की हर समस्या के लिए हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहेंगे।
*हिमांशु गोयल जिला कोषाध्यक्ष,नगर महामंत्री विजय बाटा ओर सराफा बाज़ार इकाई अध्यक्श् मयंक बंसल सर्राफ* ने लवी गोयल को इकाई के गठन की बधाई दी ओर कहा की व्यापारी,शासन ,प्रशांसन हम सब एक दूसरे के सहयोगी है व्यापारी कमा कर टैक्स देता है तब शासन विकास कार्यो को गति देता है हम शासन ओर प्रशासन से अनुरोध करते है की अब आगे जो प्रमुख् त्योहारों के महीने है इनमे व्यापारियों का सहयोग करे व्यापारी भी हमेशा शासन ओर प्रशासन को सहयोग करता आया है हमेशा करता रहेगा।
*अंत मै अज्जू वाला पंजाब मल सर्राफ, लवी गोयल,संजय अरोरा,प्रवीण गंभीर, देवेंद्र सिंह,पंकज वाधवा* आदि ने सभी को पटका पहनाकर सम्मानित किया।
*मुख्य रूप* से लवी गोयल,सोनू पाल,मोहित मित्तल,गौरव शर्मा,कृष्ण कुमार,प्रवीण गंभीर,पंकज वाधवा,दवेन्द्र सिंह,गुड्डू,राजीव कुमार,राकेश जी,अनुभव अग्रवाल,संजय अरोरा,विजय कुमार,नीरज मेहरा,नरेन्द्र मेहरा,अप्पूर्व अग्रवाल,नवीन कुमार,राजकुमार जी,अजय अरोरा,विपिन कुमार,परनपाल चौधेरी,मनीष नामदेव,वीरेंद्र गोयल, रोहित सोनेट आदि व्यापारिगन मौजूद रहे।