ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

“साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 25,250/- रुपये”

"साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 25,250/- रुपये"

साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 25,250/- रुपये”
जनपद मुजफ्फरनगर

अवगत कराना है कि आवेदक दीपक त्यागी पुत्र श्री सुभाष त्यागी नि0 म0नं0 719 बसन्त विहार साकेत कालोनी थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को मोबाईल द्वारा सूचना देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा रिमोट एक्सिस ऐप(एनी डेस्क) डाउनलोड कराकर PAYTM के माध्यम से आवेदक के खाते से 50,500/- रुपये की धोखाधडी की है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा कार्यवाही करते हुए PAYTM से वार्ता कर फ्राड से अवगत कराकर रुपये 25,250/- की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

आवेदक द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!