ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

खतौली तहसील पर रालोद नेताओं का अनोखा प्रदर्शन भैंसा बुग्गी पर सवार होकर धरना स्थल पहुंचे रालोद नेता

खतौली तहसील पर रालोद नेताओं का अनोखा प्रदर्शन भैंसा बुग्गी पर सवार होकर धरना स्थल पहुंचे रालोद नेता

मुजफ्फरनगर–राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज जिले की सभी तहसीलों पर लोकदल ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया है। मुजफ्फरनगर की खतौली तहसील पर रालोद के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है, जहां पर रालोद नेता भैंसा बुग्गी पर सवार होकर धरने पर पहुंचे और अपनी मोटरसाइकिल भी भैंसा बुग्गी पर रखकर लाए साथ ही खाली सिलेंडर व पानी के मटके भी लेकर रालोद नेता धरने पर पहुंचे। रालोद नेताओं का कहना है कि डीजल पेट्रोल महंगा होने के चलते आम लोग इन वाहनों को चलाने में असमर्थ हैं, रालोद नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना तो चलाई है लेकिन मेहंगी गैस होने के चलते गरीब आदमी सिलेंडर भरवाने में असमर्थ है, मोदी सरकार में सरसों तेल महंगा हो गया है, अतः पकोड़े तल कर भी आम आदमी अपना पेट नहीं पाल पा रहा है। आज के धरना प्रदर्शन में गैस सिलेंडर के साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध जताया।।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!