SSP संजीव सुमन के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान का अपराधियों पर शिकंजा जारी,, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दो नफर अभियुक्त मय नाजायज चाकू सहित गिरफ्तारी
SSP संजीव सुमन के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान का अपराधियों पर शिकंजा जारी,, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दो नफर अभियुक्त मय नाजायज चाकू सहित गिरफ्तारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहै अभियान के दौरान दिनांक *01.02.2023* को चैकिंग के दौरान *ईसाईयों वाले कब्रिस्तान के गेट के पास* से किसी घटना करने के ईरादे से घुम रहे शातिर अभियुक्तगण *01- सागर पुत्र सुरेन्द्र उर्फ कल्लू नि0 वाल्मिकी बस्ती रामपुरी थाना को0नगर मु0नगर व 02- निशान्त शर्मा पुत्र स्व0 दिनेश शर्मा नि0 बाडे वाली गली रामपुरी थाना को0नगर मु0नगर* को मय *अलग – अलग दो नाजायज चाकू* सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।
*अभि0गण के विरूद्ध पंजीकृत अभियोगो का विवरण –*
मु0अ0स0 61/23 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना को0नगर मु0नगर
*गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पताः-*
1. सागर पुत्र सुरेन्द्र उर्फ कल्लू नि0 वाल्मिकी बस्ती रामपुरी थाना को0नगर मु0नगर
2. निशान्त शर्मा पुत्र स्व0 दिनेश शर्मा नि0 बाडे वाली गली रामपुरी थाना को0नगर मु0नगर
*बरामदगी का विवरणः–*
1. दो अदद चाकू नाजायज बरामद
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः–*
1. उ0नि0 श्री देवा सिंह
2. कां0 2043 विनित कुमार
3. कां0 1977 विपिन कुमार
*विवेचक*
उपनि0 श्री मनोज कुमार शर्मा