ज्वैलर्स की दुकान से चोरी करने वाली 02 शातिर अभियुक्ताओं को चोरी किये गये आभूषणों के थाना शाहपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
ज्वैलर्स की दुकान से चोरी करने वाली 02 शातिर अभियुक्ताओं को चोरी किये गये आभूषणों के थाना शाहपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

ज्वैलर्स की दुकान से चोरी करने वाली 02 शातिर अभियुक्ताओं को चोरी किये गये आभूषणों के थाना शाहपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
दिनांक 24-10-2023 को कस्बा शाहपुर स्थित शर्राफा व्यापारी की दुकान से आभूषण चोरी करने वाली दो महिला अभियुक्ताओ को शर्राफा दुकान से चोरी किये गये 03 अदद पीली एवं सफेद धातु की अंगूठियों के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा अपने नाम 1. नसीमा बानो पत्नी शफीक निवासी मौहल्ला दरबार एवन कालौनी कस्बा व थाना मीरापुर जिला मु0नगर 2. शबाना उर्फ शबनम पत्नी खालिद निवासी मौहल्ला दरबार कस्बा व थाना मीरापुर जनपद मु0नगर बताये गये हैं अभियुक्ता थाना मीरापुर क्षेत्र की निवासी हैं जो शातिर अपराधी हैं जिसके सम्बन्ध मे थाना शाहपुर पर मु0अ0सं0 352/2023 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्ता गण को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
*गिरफ्तारी का स्थान* —
अवि ज्वैलर्स की दुकान कस्बा शाहपुर ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय* —-
24.10.2023 समय 15.00 बजे
*गिरफ्तार अभियुक्तागण के नाम*-
1. नसीमा बानो पत्नी शफीक निवासी मौहल्ला दरबार एवन कालौनी कस्बा व थाना मीरापुर जिला मु0नगर
2. शबाना उर्फ शबनम पत्नी खालिद निवासी मौहल्ला दरबार कस्बा व थाना मीरापुर जनपद मु0नगर
*बरामदगी का विवरण* –
1-अभियुक्ता नसीमा बानो उपरोक्त के कब्जे से एक जनानी अंगूठी पीली धातु (वजन करीब 1.6 ग्राम )
2-अभियुक्ता शबाना उर्फ शबनम उपरोक्त के कब्जे से 02 सफेद धातु की अंगूठी जनानी (वजन करीब 5.4 ग्राम )
*गिरफ्तार करने वाली टीम* —
जनता द्वारा गिरफ्तारी की गयी
*विवेचक*-
उ0नि0 नितिन कुमार
*( आनन्द देव मिश्र )*
*प्रभारी निरीक्षक*
*थाना – शाहपुर , मुजफ्फरनगर*