विवाहिता ने लगाया जेठ पर अश्लील हरकत का आरोप
विवाहिता ने लगाया जेठ पर अश्लील हरकत का आरोप

भोपा : गांव बेहडा थ्रू में महिला ने जेठ पर गाली गलौज व मारपीट कर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेहडा थ्रू निवासी महिला ने दी तहरीर में देकर बताया कि उसका पति फेरी लगाने का काम करता है जिसके चलते अक्सर घर से बाहर रहना पड़ता है। आरोप है कि उसका जेठ उनसे रंजिश रखता है तथा आए दिन अश्लील गाली गलौज करता है विरोध करने पर आरोपित कई बार उसके साथ मारपीट भी कर चुका है। बीते गुरुवार की शाम में अपने घर की गैलरी से घर जा रही थी कि तभी जेठ ने उसका रास्ता रोक लिया और गाली गलौज करते हुए अश्लील कमेंट किए, जिससे वह शर्मसार हो गई। पीड़िता का कहना है कि वह आरोपित की हरकतों से तंग आ चुकी है। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बतायाकि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।