संत निरंकारी मिशन द्वारा मानव एकता दिवस 24 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन
संत निरंकारी मिशन द्वारा मानव एकता दिवस 24 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन

मुजफ्फरनगर, 23 अप्रैल। मानवता के मसीहा बाबा गुरबचन सिंह जी की पावन स्मृति में 24 अप्रैल का दिन संपूर्ण निरंकारी जगत द्वारा देश एवं दूर देशों में रक्तदान शिविरों के आयोजन से “ मानव एकता दिवस “ के रूप में मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव कल्याणार्थ हेतु संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा भारतवर्ष में स्थापित निरंकारी मिशन के 99 जोन की लगभग सभी ब्रांचों सहित देश की राजधानी दिल्ली में रक्तदान शिविर जैसे महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी रक्तदाता स्वेच्छापूर्वक सम्मिलित होकर पूरे जोश एवं उत्साह से रक्तदान करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मीडिया सहायक सुशील कुमार ‘ अंश ‘ ने बताया कि इस वर्ष भी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से मुजफ्फरनगर में 41वें रक्तदान शिविर का आयोजन 24 अप्रैल 2023, दिन सोमवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रूड़की रोड स्थित स्थानीय सन्त निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में किया जायेगा, जिसमें जिला चिकित्सालय से डॉक्टरों की टीम रक्त संग्रह करेगी।
संत निरंकारी मण्डल के सचिव श्री जोगिन्दर सुखीजा जी एवं जनपद संयोजक हरीश कुमार जी ने बताया कि युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी ने सत्य के बोध द्वारा मानव जीवन को सभी प्रकार के भ्रमों से मुक्त करवाया, साथ ही समाज उत्थान हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया। जिनमें सादा-शादियां, नशा मुक्ति एवं युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया। समाज में व्याप्त कुरीतियों के उस दौर के उपरांत बाबा हरदेव सिंह जी के प्रेरक संदेश ‘ रक्त नाड़ियों में बहे, न कि नालियों में ’ द्वारा सभी श्रद्धालुओ को एक नई सकारात्मक दिशा मिली। उसी प्रेरक संदेश को प्रत्येक निरंकारी भक्त मानवता के उपकार हेतु निरंतर उसे जीवन्त रूप में अपनाकर लोककल्याणार्थ हेतु अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है