ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

नई शिक्षा नीति-2020 पर कार्यशाला का आयोजन

नई शिक्षा नीति-2020 पर कार्यशाला का आयोजन

स्थानीय चौ0 छोटू राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज “जनपद के सभी महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति (NEP)-2020 का सफल क्रियान्वयन “विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ मां सरस्वती वंदना से हुआ। इस अवसर परचौ0 चरण सिंह वि0वि0 मेरठ के मा०कुलपाति प्रो0 एन0के0 तनेजा ने बताया कि उच्च शिक्षा की पूर्व व्यवस्था में व्याप्त अनेकों कमियों को दूर करते हुए नई शिक्षा नीति NEP-2020, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी, नई शिक्षा नीति में अनेकों क्रान्तिकारी परिवर्तन जैसे – एक संकाय का छात्र दूसरे संकाय के विषय आसानी से पढ सकेगा तथा प्रदेश व देश के अन्दर स्थापित विभिन्न वि0वि0 के बीच आपसी समझोते (MOU)से कोई भी छात्र अपनी अधूरी पढाई को आसानी से पूरी कर सकेंगे इत्यादि, देखने को मिलेगेे। NEP-2020 (UP) स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य व चौ0 चरण सिंह वि0वि0 मेरठ के भौतिक विभागाध्यक्ष प्रो0 बीरपाल ने मुख्य वक्ता के रूप् में बोलते हुए जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न महाविद्यालयों से आये प्राचार्यो/ प्राध्यापकों को नई शिक्षा नीति NEP-2020 की बारिकीयों पर चर्चा करते हुए विस्तृत रूप में समझाया तथा सभी से अपील की कि इस नीति में फिलहाल शैक्षणिक पाठयक्रमों को लागू करके इसके सफल क्रियान्वयन में सभी सहभागी बनें। कार्यशाला में दूसरे मुख्य वक्ता प्रो0 भूपेन्द्र सिंह, प्रवेश समन्वयक, चै0 चरण सिंह वि0वि0 मेरठ ने विश्वविद्यालय स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया में नई शिक्षा नीति के अनुरूप् आने वाली विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए प्राध्यापकों/ प्राचार्यो की अनेको भ्राॅतियों को दूर किया तथा इस सन्दर्भ में एकेडमिक बैंक फार क्रेडिट(ABC), कोर्स करिकुलम के विभिन्न सम्भव कम्बीनेशनों,को गहराईयों से समझाया तथ वि0वि0 स्तर पर नई शिक्षा नीति NEP-2020 के अन्तर्गत छात्रो के मूल्यांकन पर विस्तृत चर्चा की।
महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यशाला के आयोजन अध्यक्ष प्रो0 नरेश मलिक ने कार्यशाला में जनपद के विभिन्न कालेजों से आये प्राध्यापकों /प्राचार्यो तथा मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला के उददेश्यों पर प्रकाश डाला। इस कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय की प्रशिक्षण एवं सेवायोजन इकाई के तत्वाधान में किया गया। आयोजन सचिव डॉ ओमवीर सिंह ने सभी सहभागी प्राध्यापकों से अपेक्षा की कि उक्त कार्यशाला से हम सभी अवश्य ही लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम का संचालन कृषि प्रसार के सह प्राध्यापक डा0 रबीश कुमार वर्मा ने किया, इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डा0 विजय कुमार ढाका व सह सचिव इ०सुधीर कुमार ने अन्त में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला में जनपद के 30 महाविद्यालयों के प्राचार्यो/ प्राध्यापकों ने अपनी सहभागिता की । इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य डा0 इन्द्रजीत सिंह व डा0 संदीप कुमार तथा शिक्षणेत्तर कर्मियों नरेन्द्र कुमार, सहेन्द्रपाल, इन्द्रपाल, रामेन्द एवं महाविद्यालय परिवार के सभी साथियों का भरपूर सहयोग रहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!