
12 साल बाद मिला लापता भाई का सुराग
भोपा : गांव सिकंदरपुर से 12 साल पहले लापता हुए व्यक्ति का सुराग लग गया है। जो मध्य प्रदेश के खंडवा में रहता है तथा साधु बन गया है। स्वजन ने थाने पर तहरीर देकर पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी विजेंद्र पाल ने दी तहरीर में बताया कि उसका भाई योगेंद्र सिंह वर्ष 2011 में बिना बताए घर से कहीं चला गया था। जिसकी गुमशुदगी थाने पर दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद से स्वजन योगेंद्र की तलाश कर रहे है तथा पुलिस भी लगातार जांच में जुटी हुई थी। बीते कई दिनों से उसका भाई योगेंद्र सिंह मोबाइल कॉल करके बात करता है तथा उसने बतायाकि वह श्रीराम मंदिर चनेरा हरसुद खंडवा मध्य प्रदेश में रहता है अब वह साधु बन गया है तथा सकुशल रह रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी।