
*प्रेस नोट*
*सराहनीय कार्य थाना खतौली मु0नगर*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के व श्रीमान क्षेत्राधिकारी खतौली महोदय कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली श्री संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे थाना खतौली पुलिस द्वारा निम्न गुडवर्क किया गया।
थाना खतौली पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभि0गणो का नाम पता*
1.ओमी पुत्र कमेशर नि0 खेडी रागडान थाना खतौली मु0नगर सम्बन्धित मु0अ0स0 576/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
*गिरफ्तारी का स्थान भंगेला कट से करीब 50 मीटर की दूरी पर मस्जिद थाना खतौली मु0नगर*
गिरफ्तारी का दिनाक व समय 13.11.2022 समय 16.40 बजे
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1.उ0नि0 श्री रविन्द्र सिंह
2. है0का0 183 रोशनअली
3. का0 310 परमजीत सिंह
*बरामदगी का विवरण*
1. अभि0 ओमी से एक अदद चाकू बरामद होना
विवेचक उ0नि0 श्री मशकूर अली
* (संजीव कुमार)*
*प्रभारी निरीक्षक खतौली*
*जनपद मुजफ्फरनगर।*