Uco बैंक से धोखाधड़ी कर लोन लेने का मामला – 4 लोगों पर हुई FIR दर्ज
Uco बैंक से धोखाधड़ी कर लोन लेने का मामला - 4 लोगों पर हुई FIR दर्ज

मामला जनपद मुजफ्फरनगर की प्रकाश चौक स्थित यूको बैंक का है जहां पर फर्जी बनाने के आधार पर लोन लेने के लिए बैनामे का इस्तेमाल किया गया है
जालसाजों ने मकान के फर्जी बैनामा के आधार पर बैंक से 24 लाख का लोन लेकर वापस नहीं किया जब बैंक द्वारा नीलामी शुरू हुई तो खुलासा हुआ
जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने मकान का फर्जी बैनामा बैंक में गारंटी तौर पर रख कर बैंक से 24 लाख का लोन लिया था। बैंक को जब अपने पैसे वापस नही मिले तो बैंक ने मकान की नीलामी शुरू की। नीलामी के दौरान 2 व्यक्तियों ने आकर मकान का असली बैनामा सामने रख दिया। जिसके बाद नीलामी रोक दी गई।
तब बैंक को पता चला कि उनके धोखा किया गया है धोखाधड़ी की जानकारी होने पर बैंक शाखा प्रबंधक ने 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है।
यूको बैंक प्रकाश चौक शाखा प्रबंधक शिव अग्रवाल ने सीजेएम के आदेश पर थाना सिविल लाइन में पति-पत्नी और मां-बेटा सहित चार लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी और दूसरे संगीन आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक शिव अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि दक्षिण सिविल लाइन निवासी प्रतिक राज अरोरा ने 2017 में एक मकान मॉर्गेज कर 24 लाख रुपए का लोन लिया था। उन्होंने बताया कि लोन की किस्त अदा नहीं की गई। जिसके चलते 2019 में खाता NPA कर दिया गया।
रुपया ब्याज सहित अदा न करने पर 2022 में E ऑक्शन के माध्यम से मकान की नीलामी निकाली गई थी। मकान नीलाम कर जब उसका बैनामा नीलामी छोड़ने वालों के नाम किया जाने लगा तो 2 लोगों ने आकर मकान का एग्रीमेंट अपने नाम होने की बात कही और बैनामा दिखाया। सत्यता की जांच करने पर पता चला कि जो बैनामा बैंक के पास रखा गया था वह फ़र्ज़ी था, फिलहाल इस धोखाधड़ी के मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है