मुजफ्फरनगर -आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में भारतीय वायु सेना का 89वाँ स्थापना दिवस “स्वर्णिम विजय उत्सव” के रूप में मनाया गया।
मुजफ्फरनगर -आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में भारतीय वायु सेना का 89वाँ स्थापना दिवस "स्वर्णिम विजय उत्सव" के रूप में मनाया गया।

आज 8 अक्टूबर 2021 को आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में भारतीय वायुसेना का 89वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जूनियर वारंट ऑफिसर (वायुसेना) श्री आशीष देशवाल जी ने भारतीय वायुसेना गतिविधियों एवं भारत की सुरक्षा में वायु सेना के योगदान के बारे में छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने बच्चों को भारतीय वायुसेना के विभिन्न विमानों एवं तकनीकी पदों से अवगत कराया तथा बच्चों को वायुसेना में भविष्य बनाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए इससे जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की कक्षा 7 की छात्रा वर्णिका तोमर एवं हरगुन मलिक ने वायुसेना के इतिहास के बारे में अपने विचार रखें। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य जी ने सभी छात्रों को अवगत कराया कि इस वर्ष वायुसेना दिवस स्वर्णिम विजय उत्सव के रूप में मना रहा है। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकगणों का योगदान रहा।