मुजफ्फरनगर

*जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत विकास भवन सभागार में किया गया कार्यशाला का आयोजन*

*जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत विकास भवन सभागार में किया गया कार्यशाला का आयोजन*

मुजफ्फरनगर दिनांक 23
दिसंबर 2024 आज विकास भवन सभागार में जिला अधिकारी उमेश मिश्रा के अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में बी पी टी के माध्यम से विभाग वार योजनाओं की जानकारी एवं उनके विस्तारीकरण को दिखाया गया।
इसके उपरांत सुशासन सप्ताह के अंतर्गत शिक्षा स्वास्थ्य कृषि औद्योगिक क्षेत्र महिला सशक्तिकरण रोजगार विद्युतीकरण भौगोलिक एवं प्रशासनिक संरचना खेल आईटी और ई गवर्नेंस (भारतीय स्वतंत्रता के 100 वर्ष)कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचा आदि रीजन पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि एक बेहतर समाज एक बेहतर राष्ट्र तभी बन सकता है, जब हम सब मिलजुल कार्य करें, हमें जो दायित्व दिए गए हैं उन दायित्वों का सही निर्वहन करें।। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाया जाए, कोई भी पात्र व्यक्ति संबंधित योजना से वंचित न रहे। इस इस पर ध्यान देते हुए कार्ययोजना बनाते हुए उस व्यक्ति को योजना का लाभ देते हुए उसे लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जो आठ सिद्धांत हैं, उन पर अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाहन करते हुए कार्य करें, और अपने राष्ट्र को एक विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दे।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सेवानिवृत्त कर्नल राजीव चौहान,सूबेदार मेजर धर्मपाल सिंह, प्रधानाचार्य जगतपाल शर्मा आदि लोगों को शाल उड़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भगिया, अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सहित सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!