मुजफ्फरनगर

माध्यमिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अंतर्गत प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

माध्यमिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अंतर्गत प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

मुज़फ्फरनगर- माध्यमिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अंतर्गत प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर गजेन्द्र कुमार ने कहा कि शिक्षकों का कर्तव्य विद्यार्थियों को जिज्ञासु व उत्साही बनाना है।बच्चों में वैज्ञानिक संस्कार होने के साथ साथ प्रकृति, समाज व राष्ट्र के प्रति भी सवेंदनशीलता भी होनी चाहिए। विज्ञान को समझना या समझाना है तब विज्ञान को दैनिक जीवन से जोड़ना होगा। आज भारत सहित लगभग सम्पूर्ण विश्व मे शुगर व अन्य बीमारियां अपेक्षाकृत ज्यादा विकराल रूप ले रही है जिसका मुख्य कारण हमारे खान पीन का असंतुलित होना है ।मुख्य रिसोर्स पर्सन प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार ने कहा कि आयोजित प्रतियोगिता में बाल वैज्ञानिकों ने अपने आस पास की समस्या को चिन्हित किया,उस समस्या से सम्बंधित आंकड़े एकत्र कर उनका विश्लेषण कर निष्कर्ष प्राप्त किया है,बच्चों ने लघु शोध कर समस्या को जाना।जिससे उनमें शोध करने की प्रवत्ति उत्पन्न करने का सराहनीय प्रयास विज्ञान शिक्षकों द्वारा किया गया है। कार्यक्रम प्रभारी डॉ रणवीर सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में स्वास्थ्य कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना मुख्य विषय पर जूनियर वर्ग में 45 व सीनियर वर्ग में 58 प्रोजेक्ट का प्रदर्शन विभिन्न विषयों को ले कर किया गया। जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे । रिशु,शिवांश धीमान,हर्ष गर्ग,कनिष्का गोयल,तनिस राज,आशीष, ज्येष्ठी वर्मा, माही,कनिका,शगुन आदि सहित 228 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । महेश कुमार,कुलदीप कुमार, आशीष द्ववेदी,सतेंद्र कुमार, अभिषेक गर्ग,राजीव राठी,दीप चंद , राखी कौशिक आदि विज्ञान शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!