“अवैध शस्त्र फैक्ट्री जब्त, भारी मात्रा में बने/अधबने शस्त्र व उपकरण बरामद”
"अवैध शस्त्र फैक्ट्री जब्त, भारी मात्रा में बने/अधबने शस्त्र व उपकरण बरामद"

थाना मन्सूरपुर, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 05.07.2021 की रात्रि को थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा महर्षी दयानंद कॉलेज की खाली पडी पुरानी बिल्डिंग से तमंचा बनाने की फैक्ट्री को जब्त करते हुए 04 अभियुक्तों को अवैध शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*
*1.* इकराम पुत्र साजिद निवासी दूधाहेडी थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर।
*2.* नीरज पुत्र रामपाल निवासी जौहरा थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर।
*3.* भीकम सिंह पुत्र राजाराम निवासी कवाल थाना जानसठ मुजफ्फरनगर।
*4.* राकेश पुत्र रमेश चंद निवासी अलमासपुर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
*1.* 03 मस्कट (315 व 12 बोर)
*2.* 07 तमंचे (315 व 12 बोर)
*3.* 07 जिन्दा कारतूस (315 व 12 बोर)
*4.* 10 अधबने तमंचे (विभिन्न बोर के)
*5.* 01 तमंचे की बॉडी
*6.* 22 नाल (विभिन्न बोर की)
*7.* अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- 01 शिकंजा, 01 गलैण्डर मशीन, 01 ड्रिल मशीन, 10 फायरिंग पिन, 16 बिट-छोटी व बडी, 01 आरी, 03 आरी के ब्लेड, 03 छैनी, 02 हथौडी, 02 रेती, 28 स्प्रिंग, 20 लकडी की चाप, 02 सुम्मी,रेगमाल आदि।
*नोट-* गिरफ्तार अभियुक्त नीरज उपरोक्त पर लूट, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर जैसी धाराओं में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*