मेरठ में परतापुर से लेकर मुजफ्फरनगर के बीच सफर के लिए पांच नए फ्लाईओवर का निर्माण होगा
मेरठ में परतापुर से लेकर मुजफ्फरनगर के बीच सफर के लिए पांच नए फ्लाईओवर का निर्माण होगा

मुजफ्फरनगर भी आना-जाना फर्राटेदार होगा। मेरठ में परतापुर से लेकर मुजफ्फरनगर के बीच फर्राटेदार सफर के लिए पांच नए फ्लाईओवर का निर्माण होगा। इसी तरह हाईवे के दोनों तरफ बेहतर सर्विस रोड बनाई जाएगी। इस कार्य पर करीब 250 करोड़ का खर्च होगा। एनएचएआई ने परतापुर से मुजफ्फरनगर के बीच और बेहतर सफर के लिए डीपीआर बनाने का आदेश जारी कर दिया है। यह कार्य 200 करोड़ के वर्तमान में चल रहे कार्यों के अतिरिक्त होगा।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे से दिल्ली से मेरठ के बीच का सफर अब आसान हो गया। अब इसी तरह मेरठ में परतापुर से मुजफ्फरनगर तक आसान और फर्राटेदार सफर के लिए कई अतिरिक्त प्रोजेक्ट पर कार्य होगा। इसके लिए एनएचएआई की ओर से सैद्धांतिक सहमति हो चुकी है। बस विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। एनएचएआई की ओर से डीपीआर बनाने का आदेश जारी किया जा चुका है। चंद माह में डीपीआर बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद मुख्यालय से स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।