मुजफ्फरनगर

*व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल की सदर बाजार इकाई के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर लड्डू बाटकर बनाई गई खुशियां*

*व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल की सदर बाजार इकाई के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर लड्डू बाटकर बनाई गई खुशियां*

दिनांक 07/05/2025 को व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल रजि मुज़फ्फरनगर की सदर बाजार इकाई के द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर के सफल होने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी की तस्वीर लगाकर व्यापारियों द्वारा लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई।
मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप,संजय गर्ग,,व्यापारी नेता सुनील तायल,शलभ गुप्ता जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से पहलगाम् मै हुए हत्याकांड का पाकिस्तान ओर आतंकियों को मुह तोड़ जवाब देने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी ओर भारतीय सेना का आभार प्रकट किया आज देश का हर व्यक्ति देश के साथ खड़ा है देश की आन बान शान के लिए तन मन धन से तैयार है सरकार के द्वारा देश हित मै जो भी फैसला लिया जायेगा उसमे देश का हर व्यक्ती सरकार के साथ है हमारी एकता ही हमारी ताकत की पहचान है !
मुख्य रूप से गौरव स्वरूप,शलभ गुप्ता,संजय गर्ग,सुनील तायल,आकाश अग्रवाल,अक्षित अग्रवाल,देवेश गर्ग,प्रवीण तायल,प्रणव् सिंघल,हरविंदर,रजनीश बंसल,अंकुर गोयल,लवी बंसल,विनीत धीमान,वैभव त्यागी,मनीष सिंघल,राजेश भाटिया,राजेश सिंघल,नीरज अग्रवाल,अतुल सिंघल,शिवकुमार ,सर्वेश तायल,अंशुल तायल,हरेंदर सिंह,अतुल सिंघल,अमित गुप्ता,राजीव मोहन शर्मा,राजीव मित्तल सर्राफ,रमित मित्तल,अमरीश सिंघल,रजनीश मित्तल,पवन बंसल,अखिलेश कुछल, कुलदीप कंसल राजवंश सभा,अनिरुद्ध बलियांन,संदीप जैन,मुकुल गर्ग आदि व्यापारीगण मौजूद रहे!

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!