ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने अपने कैंप कार्यालय पर विद्युत कटौती को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक

पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने अपने कैंप कार्यालय पर विद्युत कटौती को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक

मुज़फ्फरनगर–पुरकाजी विधानसभा से विधायक प्रमोद ऊंटवाल के कैम्प कार्यालय पर आज विधुत विभाग द्वारा विधुत कटौती किए जाने और अन्य शिकायतों के मद्देनजर विधुत अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की गयी व सभी अधिकारियो को इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने सभी अधिकारियो को जनता की शिकायतों के चलते कहा कि लोगो ने विधुत कटौती सहित विधुत तारो के लटकने के कारण दुर्घटना के अंदेशा व किसानों को टाइम पर फसलों के पानी के लिए विधुत सप्लाई, विधुत ट्रांसफर, विधुत खम्बो के जर्जर अवस्था मे होने सहित धार्मिक स्थलों से तारो को हटाने सहित काफी समस्या है। जिस पर विधुत विभाग के अधिकारियो को जल्दी समाधान के लिए निर्देशित किया।
कस्बे एवं देहात में विधुत कटौती की सूचना और जनता की विधुत समस्याओं के कारण कैम्प कार्यालय पर राजेश कुमार अधिशासी अभियंता नगरीय, पुरकाजी ब्लॉक व एसडीओ पुरकाजी अजय यादव व सभी जई उपस्थित रहे

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!