मुजफ्फरनगर
बुजुर्ग महिला को हथियारों से आतंकित कर लूट , बदमाश हथियार लहराते हुऐ फरार
बुजुर्ग महिला को हथियारों से आतंकित कर लूट , बदमाश हथियार लहराते हुऐ फरार

मुज़फ्फरनगर बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूट, कई बदमाशो ने महिला को हथियारों से आतंकित कर दिया लूट की घटना को अंजाम, घर मे रखी 22000 हजार रुपये की नगदी व सोने चांदी के जेवरात लूटकर बदमाश महिला को मुंह तबोच कर धक्का देकर हुए फरार , सूचना पर पहुँची पुलिस ने पड़ताल में जुटी पीड़ित परिवार ने लूट की घटना की तहरीर देकर खुलासे की मांग की है, तो वही नगर वासियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए है मुज़फ्फरनगर के कस्बा चरथावल का मामला*
*पीड़ित परिवार के साथ पूर्व में भी कई बार डकैती व अपरहण की घटना हो चुकी*