जनपद के सभी स्कूलों में बच्चों के लिए सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने तथा स्कूलों में संचालित वाहनों के विनियमन हेतु कड़ाई से पालन करने के संबंध में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने समस्त स्कूल के प्रधानाचार्यो के साथ कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जनपद के सभी स्कूलों में बच्चों के लिए सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने तथा स्कूलों में संचालित वाहनों के विनियमन हेतु कड़ाई से पालन करने के संबंध में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने समस्त स्कूल के प्रधानाचार्यो के साथ कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

समस्त स्कूली वाहनों के प्रपत्र तत्काल पूर्ण कर लें जिन वाहनों की फिटनेस समाप्त है उन वाहनों का संचालन पूर्णतया बन्द कर दें अन्यथा कि स्थिति में उन वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी।………..जिलाधिकारी
……………………………………
स्कूली वाहनों में बच्चों को उतारने व चढाने के लिए चालक/परिचालक को वाहनों पर रखना सुनिश्चित करें।………..जिलाधिकारी
…………………..
समस्त स्कूली वाहनों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे को लगवाना सुनिश्चित करें।………………….
.
समस्त कॉलेजों/स्कूलों के प्रधानाचार्य/प्रबन्धक को निर्देश दिये कि अपने-अपने स्कूलों में कार्यरत चालक/परिचालक का चरित्र सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।………………………
…
शिक्षा संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों के परिवहन हेतु वसूल किये जाने वाले अनुरक्षण व्यय के निर्धारण हेतु स्कूलों के प्रधानाचार्य/प्रबन्धकों को निर्देश दिये………………………….
…………………..
शिक्षा संस्थानों के नाम पंजीकृत शिक्षा संस्था बस द्वारा विद्यार्थियों के परिवहन हेतु वसूल किये जाने वाले अनुरक्षण व्यय को निर्धारित किये जाने हेतु मानक/फार्मूला से ही अनुरक्षण व्यय लिया जाये………………….
….
मुजफ्फरनगर 11.05.2022…….. आज जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने अपने कार्यालय पर जनपद के स्कूली बच्चों का सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने तथा स्कूलों में संचालित वाहनों के विनियमन हेतु निर्गत उत्तर प्रदेश मोटरयान (छब्बीसवां संशोधन) नियमावली, 2019 के प्राविधानों का कड़ाई से अनुपालन किये जाने एवं शिक्षा संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों के परिवहन हेतु वसूल किये जाने वाले अनुरक्षण व्यय के निर्धारण हेतु जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी महोदय मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में किया गया जिसमें सी0ओ0 (ट्रेफिक) मुजफ्फरनगर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), यात्री/मालकर अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं कॉलेजों/स्कूलों के प्रधानाचार्य/प्रबन्धक उपस्थित रहें। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा कॉलेजों/स्कूलों के प्रधानाचार्य/प्रबन्धकों को स्पष्ट निर्देश दिये गये:-