पेगासस जासूसी कांड पर सरकार के खिलाफ विपक्ष की मोर्चाबंदी, राहुल बोले- पीएम ने डाला आपके फोन में हथियार
पेगासस जासूसी कांड पर सरकार के खिलाफ विपक्ष की मोर्चाबंदी, राहुल बोले- पीएम ने डाला आपके फोन में हथियार

राहुल गांधी के साथ विपक्ष के तमाम दलों के नेताओं का जुटान हुआ। मीडिया के सामने आते हुए सभी ने सरकार के खिलाफ जासूसी के मुद्दे को लेकर हल्ला बोला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमारी आवाज को सरकार के द्वारा दबाया जा रहा है। इस दौरान मोदी सरकार से सवाल पूछते हुए राहुल ने कहा कि क्या हिन्दुस्तान की सरकार ने पेगासस को खरीदा है? क्या सरकार ने अपने लोगों पर पेगासस हथियार का इस्तेमाल किया? हम ये जानना चाहते हैं। सरकार ने कहा है कि पेगासस पर कोई बातचीत नहीं होगी। मैं युवाओं से बोलना चाहता हूं कि आपके फोन के अंदर नरेंद्र मोदी ने एक हथियार डाला है।
राहुल गांधी ने कहा कि हम संसद को बाधित नहीं कर रहे हैं बल्कि अपनी जिम्मेदारी को पूरा कर रहे हैं। ये हथियार हिन्दुस्तान के खिलाफ इस्तेमाल किया गया है। इसे आतंकवादियों और देशद्रोहियों के खिलाफ करना चाहिए। लेकिन मोदी सरकार ने इसे लोकतंत्र के खिलाफ इस्तेमाल किया। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। जब नेशनल सिक्योरिटी की बात होती है तो इस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा और किसानों के मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट है।
We want to ask just one question. Has the Govt of India bought Pegasus? Yes or No. Did the Govt use Pegasus weapon against its own people? We have been told clearly by the Govt that no discussion will take place on Pegasus in the House: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/ISqeP4dF68
— ANI (@ANI) July 28, 2021