ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

किसान मसीहा एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर जाकर अर्पित किए

किसान मसीहा एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर जाकर अर्पित किए

आज देश के पूर्व माननीय प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 34 वी पुण्यतिथि पर पालिका परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर श्रीमती अंजू अग्रवाल जी माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय एवं पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई l पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा अपने संबोधन में कहा गया की चौधरी साहब का जन्म एक छोटे से गांव मैं किसान परिवार में हुआ तथा अपने चिंतन, मनन ,अध्ययन तथा कठिन परिश्रम के चलते वह देश के प्रधानमंत्री बने lमैं, उन्हें एक युग दृष्टा के रूप में देखती हूं वह सकारात्मक सोच के राष्ट्रवादी नेता थे तथा कोई भी महापुरुष किसी पार्टी विशेष तक हमें जोड़कर नहीं देखना चाहिए l बल्कि उनके सिद्धांतों तथा बताए हुए मार्ग का सभी को अनुसरण करना चाहिए l पूरे भारतवर्ष मैं चौधरी साहब के फॉलोअर्स है l किसानों के लिए किए गए कार्य उनके कार्य हमेशा याद किए जाएंगे lहम अपने फोरफादर्स की जन्मतिथि एवं पुण्यतिथि भूल जाते हैं परंतु महापुरुषों की जन्म तिथि एवं पुण्य तिथि हम सबके जहन में युगो युगो तक रहती है l इस अवसर पर माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय सहित उपस्थित माननीय सभासदगण ,अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा चौधरी चरण सिंह अमर रहे के नारे भी लगाए गए l पुष्पांजलि सभा में माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ श्री राहुल पवार एवं मोहम्मद याकूब मान्य सभासदगण के अतिरिक्त डॉक्टर संजीव कुमार , डॉ अतुल कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारीगण, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक श्री पूरन चंद पाल, सफाई कर्मचारी यूनियन के महामंत्री श्री सोनू मचल, श्री संजय पुंडीर एवं श्री उमाकांत शर्मा सफाई निरीक्षकगण, श्री मनोज बालियान श्री अशोक ढींगरा श्री प्रवीण कुमार श्री मैनपाल सिंह श्री दुष्यंत कुमार श्रीमती संतोष रानी श्री संजीव कुमार, श्री राजीव वर्मा, श्री मनोज पाल ,श्री संदीप यादव लिपिकगण के अलावा आईटी ऑफिसर श्री प्रियेश कुमार ,श्री दिलनवाज सफाई नायक, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी तथा एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे l

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!