मुजफ्फरनगर

*माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विद्‍यालयो में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती बडे हर्षाेल्लास के साथ मनायी गय।*

*माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विद्‍यालयो में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती बडे हर्षाेल्लास के साथ मनायी गय।*

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार एवं जिला विद्‍यालय निरीक्षक के दिशा निर्देशन में आज दिनांक *23-01-2025* को माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विद्‍यालयों– गॉड्स ग्रेस इंटर कॉलेज सरवट मुजफ्फरनगर‚ गांधी इंटर कॉलेज चरथावल‚ सर शादी लाल इंटर कॉलेज मंसूरपुर,मुजफ्फरनगर‚ दयानन्द गुरूकुल इण्टर कॉलेज‚ बिरालसी मु०नगर‚ एस.डी. कन्या इंटर कॉलेज झांसी की रानी मुज़फ्फ़रनगर‚ महर्षि शुकदेव इंटर कॉलेज मोरना‚ डी० ए० वी० इण्टर कॉलेज जानसठ‚ राजकुमार जनता इंटर कॉलेज फलौदा‚ जय जवान जय किसान इंटर कॉलेज दतियाना‚ स्वामी कल्याण देव बालिका इंटर कॉलेज भोपा‚ आर्य कन्या इंटर कॉलेज चरथावल‚ नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, मु०नगर‚ महर्षि दयानन्द इण्टर कॉलेज दूधाहेडी मुज़फ्फरनगर‚ स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज बघरा मुज़फ्फरनगर‚ शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज बुडीना कलां मुजफ्फरनगर‚ अमृत इंटर कॉलेज रोहlन मिल मुजफ्फरनगर‚ दीपचंद्र ग्रेन चैम्बर इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर‚ जनता कन्या इंटर कॉलेज , शिवपुरी खतौली‚ कल्याणकारी कन्या इण्टर कालेज काजीखेड़ा जागाहेडी मु.नगर‚ राजकुमार जनता इंटर कॉलेज फलौदा मुजफ्फरनगर व जनता कन्या इंटर कॉलेज सरवट रोड मुजफ्फरनगर में भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर उपरोक्त विद्‍यालयो के प्रधानाचार्य ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देते हुए नमन किया और उनके द्वारा आजादी के लिए किए गए संघर्ष को सभी ने याद किया। साथ ही सभी छात्र–छात्राओ व शिक्षको को सडक सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी।
*इसके अतिरिक्त* प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार शर्मा के मार्गदर्शन मे विद्यालय में वाजिद अली और अरुणा रानी प्रवक्ता ने उत्तर प्रदेश दिवस -2025 कार्यक्रम की प्रस्तावित कार्ययोजना के क्रम में महान स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के उपलक्ष में उनके स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए अविस्मरणीय योगदान के विषय में अवगत कराया गया साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किया और नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई इसके बाद छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय एकता और अखण्डता का सन्देश दिया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!