मुजफ्फरनगर

*समर्थ से सामर्थ्य की ओर – डॉ एच.एस.सिंह, कुलपति (मां शाकंभरी विश्वविद्यालय)*

*समर्थ से सामर्थ्य की ओर – डॉ एच.एस.सिंह, कुलपति (मां शाकंभरी विश्वविद्यालय)*

मुजफ्फरनगर – स्थानीय चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में “ई– समर्थ पोर्टल इंटीग्रेशन फोर एफिलिएटेड कॉलेजेस ” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया,इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ के पी सिंह ने बताया कि शासन एवं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2024- 2025 मे विश्वविद्यालय एवं समस्त महाविद्यालय को समर्थ पोर्टल पर ऑन बोर्ड किया जाना अनिवार्य है, कार्यशाला में मुख्य अतिथि ,मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ एच.एस. सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रुप मे विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री वी. के.मौर्य तथा गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारन के प्राचार्य डॉ ओंकार सिंह एवं सनातन धर्म डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर पुंडीर रहे I कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया , महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के पी सिंह ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए संक्षिप्त परिचय कराया तथा सभी आगंतुकों का स्वागत एवम अभिवादन किया ,इसके बाद कुलसचिव मोर्या ने समर्थ पोर्टल पर डाटा फीडिंग की गंभीरता सेअवगत कराते हुए उपस्थित सभी प्राचार्यों एवं तकनीकी विशेषज्ञों को इसकी बारीकियों से परिचय कराया ,इस अवसर पर डॉ ओंकार सिंह प्राचार्य , डॉ सुधीर पुंडीर,प्राचार्य एसडी कॉलेज,मुजफ्फरनगर ने अपने विचार रखें तथा माननीय कुलपति महोदय ने अपने संबोधन में समर्थ पोर्टल केअनेक फायदे गिनाए साथ ही साथ यह भी चेतावनी दी की जो महाविद्यालय समर्थ पोर्टल पर डाटा फीड नहीं कराएंगे उनकी मान्यता खतरे में भी पड़ सकती है अतः सभी इसे शीघ्र अति शीघ्र प्रयोग मे लाए,तभी हम समर्थ से सामर्थ्य हो सकेंगे ,तत्पश्चात समर्थ पोर्टल की ट्रेनिंग हेतु रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित श्री घनेंद्र गहलौत एवं गोविंद कुमार ने समर्थ पोर्टल की विस्तृत जानकारी दी, जिसमें उन्होंने इ.समर्थ पोर्टल के चारों मॉड्यूल में आवश्यक जानकारी को किस तरह से भरना है तथा इससे संबंधित तकनीकी पहलुओं से सभी को अवगत कराया तथा अंत में मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के डीन फैकल्टी ऑफ़ एग्रीकल्चर प्रो विजय कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया, समूचे कार्यक्रम का संचालन प्रो अरुण कुमार एवं प्रो ओमबीर सिंह ने किया ,कार्यक्रम में जनपद मुजफ्फरनगर तथा शामली के 76 महाविद्यालयों के प्राचार्य तथा उनके तकनीकी विशेषज्ञ उपस्थित रहेI चौधरी छोटू राम महाविद्यालय से तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में डॉ जॉनी कुमार, डॉ आयुष, नवनीत प्रकाश वर्मा, डॉ सयोनी दास तथा डॉ आर्य पी.एस. ने प्रशिक्षण मे प्रतीभाग किया I कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी शिक्षक साथी डॉ अरविंद कुमार सिंह डा गिरिराज सिंह,डॉ संदीप कुमार,, डॉ गिरिराज किशोर, डॉ एस के सिंह ,डॉ वीरेंद्र कुमार ,डॉ दुष्यंत कुमार, अभिषेक सिंह, इंजी सुधीर कुमार, डॉ रवीश कुमार, डॉ शशांक कुमार , डॉ प्रेम कुमार,डॉ टेसू कुमार ,डॉ हरिशंकर डॉ सुधीर पाल ,डॉ रोहित कुंडू ,डॉ निधि लूथरा ,डा रेखा, डा रेनू तथा शिक्षनेत्तर कर्मचारी विजय कुमार, ओमपाल, कृष्ण पाल बृजपाल श्री नरेंद्र आदि का विशेष योगदान रहा I

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!