मुजफ्फरनगर

*भारत विकास परिषद् मैन शाखा द्वारा की गई कांवड़ियों की सेवा*

*भारत विकास परिषद् मैन शाखा द्वारा की गई कांवड़ियों की सेवा*

*भारत विकास परिषद् मैन शाखा द्वारा किया गई कांवड़ियों की सेवा,परिषद् शाखा परिवार के सदस्यों द्वारा हनुमान मंदिर निकट मनु स्वीट मुजफ्फरनगर हिंदू शक्ति दल के कांवड़ शिविर में हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य शिवालयों की ओर जाने वाले शिव भक्तों को भोजन प्रसाद खिलाकर किया गया सेवा कार्य जिसमें मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र गुप्ता राजकुमार तायल अचिन कंचल पवन गोयल और शाखा संरक्षक हर्षवर्धन जैन संस्कृति सप्ताह संयोजकओडी शर्मा मनीष गर्ग विनीत गुप्ता दीपक गर्ग राजकुमार गर्ग सुखवीर सिंह मनोज शर्मा राहुल कुशवाहा आरके सैनी मनोज गुप्ता राम किशोर मित्तल आशुतोष अग्रवाल हेमंत बिश्नोई अनिल शर्मा राजकुमार गुप्ता पुरुषोत्तम सिंघल अशोक सिंघल डॉ बृजेश आत्रेय बृजमोहन शर्मा विरेन्द्र गर्ग शाखा अध्यक्ष संजय मिश्रा सचिव नवनीत गुप्ता कोषाध्यक्ष नीरज सिंघल महिला संयोजिका का अंजलि गर्ग व शाखा परिवार की मातृशक्ति और बच्चे उपस्थित रहे सभी ने सेवा भाव से शिव भक्तों की सेवा की सबके मंगल कामना की प्रार्थना करी अध्यक्ष संजय मिश्रा ने हरिद्वार से लेकर जहां तक जिन भी सामाजिक राजनीतिक सनातन संस्कृति के लोगों द्वारा करोड़ों की संख्या में आने वाले कांवड़ियों की सैवा भोजन चाय नाश्ता दवाईयां ठहरने की साफ-सफाई की सैवा में दिन रात मेहनत करने वाले लोगों को बहुत-बहुत बधाई एवं साधुवाद दिया जोकि निरंतर निःस्वार्थ भाव से भगवान के भक्तो की सैवा में लगे रहते हैं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी व प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस प्रशासन व पत्रकार बन्धुओं व नगर पालिका परिषद के सभी लोगों को भी बहुत-बहुत बधाई एवं साधुवाद जोकि कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने में निरंतर मेहनत कर रहे हैं संजय मिश्रा ने भगवान शिव भक्तों से एक अपील करते कि कुछ असामाजिक लोग आप लोगों को उकसा कर गुस्सा दिलवाते हैं अतः अपने स्वविवेक से शान्ति बनाकर अपनी कांवड़ यात्रा पुर्ण करें ईश्वर आप सबकी मनोकामना पूर्ण करेंगे हर हर महादेव

IMG-20240214-WA0009
IMG-20240214-WA0010
IMG-20240214-WA0008

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!