रात्रि में किसानों के खेतों से गन्ना चोरी करने वाला चोर गन्ने व ट्रेक्टर ट्राली सहित चढा पुलिस के हत्थे,एक हुआ फरार
रात्रि में किसानों के खेतों से गन्ना चोरी करने वाला चोर गन्ने व ट्रेक्टर ट्राली सहित चढा पुलिस के हत्थे,एक हुआ फरार

चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा के नेतृत्व में कुटेसरा चौकी प्रभारी वरुण तेवतिया ने पकड़ा गन्ना चोर
चरथावल/मुजफ्फरनगर
किसानों के खेतों से रात्रि में गन्ना चोरी कर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले जाने वाले एक चोर को पुलिस ने चोरी के गन्ने एवं ट्रैक्टर ट्रॉली सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है दरअसल चरथावल क्षेत्र में किसानों के खेत से रात के अंधेरे में गन्ना चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया पकड़ा गया चोर शुभम पुत्र मामचंद निवासी ग्राम कसौली का निवासी है।यह शातिर किस्म का चोर है यह दिन में किसानों के द्वारा छीली गई गन्ने की फसल को रात के अंधेरे में चोरी कर लेते थे और कही दूर ले जाकर बेच देते थे कुछ किसानों ने सूचना दी थी की कुछ युवक गन्ना चोरी कर रहे है सूचना पर पहुँची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि एक आरोपी मोके से फरार हो गया इसके पास से कई कुन्तल गन्ना व एक टैक्टर ट्राली बरामद हुई है पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है